Msu Vadodara News वडोदरा. शहर की एम.एस. यूनिवर्सिटी MS University के वाणिज्य Commerce संकाय की एक छात्रा हादसे Accident में घायल होने के बावजूद परीक्षा Examination देने पहुंची लेकिन उसे परीक्षा में नहीं बिठाने पर हंगामा किया गया।वाणिज्य संकाय के अंतिम वर्ष की छात्रा हिताक्षी वैद स्कूटर Scooter से जाते समय हादसे में घायल हो गई। सूचना मिलने पर माता हीना उसे अस्पताल Hospital ले गई। चिकित्सकों Doctors ने घायल हिताक्षी को परीक्षा नहीं देने की सलाह दी। इसके बावजूद वह परीक्षा देने पहुंची।यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने नियम बताया कि आधे घंटे बाद किसी भी छात्र को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाता। देर से पहुंचने वाले छात्र की अनुपस्थिति दर्ज कर दी जाती है। इसलिए छात्रा को परीक्षा में नहीं बिठाने का स्पष्टीकरण दिया गया।छात्र नेताओं को पता लगने पर उन्होंने छात्रा को घायल होने के बावजूद परीक्षा देने के लिए पहुंचने पर छात्रा को नियम के विपरीत भी परीक्षा में बिठाने की मांग की। मांग नहीं मानने पर हंगामा करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।
Msu Vadodara News वडोदरा. शहर की एम.एस. यूनिवर्सिटी MS University के वाणिज्य Commerce संकाय की एक छात्रा हादसे Accident में घायल होने के बावजूद परीक्षा Examination देने पहुंची लेकिन उसे परीक्षा में नहीं बिठाने पर हंगामा किया गया।वाणिज्य संकाय के अंतिम वर्ष की छात्रा हिताक्षी वैद स्कूटर Scooter से जाते समय हादसे में घायल हो गई। सूचना मिलने पर माता हीना उसे अस्पताल Hospital ले गई। चिकित्सकों Doctors ने घायल हिताक्षी को परीक्षा नहीं देने की सलाह दी। इसके बावजूद वह परीक्षा देने पहुंची।यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने नियम बताया कि आधे घंटे बाद किसी भी छात्र को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाता। देर से पहुंचने वाले छात्र की अनुपस्थिति दर्ज कर दी जाती है। इसलिए छात्रा को परीक्षा में नहीं बिठाने का स्पष्टीकरण दिया गया।छात्र नेताओं को पता लगने पर उन्होंने छात्रा को घायल होने के बावजूद परीक्षा देने के लिए पहुंचने पर छात्रा को नियम के विपरीत भी परीक्षा में बिठाने की मांग की। मांग नहीं मानने पर हंगामा करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।