scriptप्रति मिलियन में वैक्सीनेशन में गुजरात देशभर में अव्वल | vaccination, million, Gujarat, india, country, CM rupani, deputy CM | Patrika News
अहमदाबाद

प्रति मिलियन में वैक्सीनेशन में गुजरात देशभर में अव्वल

vaccination, million, Gujarat, india, country, CM rupani, deputy CM: प्रति दस लाख में 5.17 लाख का वैक्सीनेशन

अहमदाबादJul 31, 2021 / 09:01 pm

Pushpendra Rajput

प्रति मिलियन में वैक्सीनेशन में गुजरात देशभर में अव्वल

प्रति मिलियन में वैक्सीनेशन में गुजरात देशभर में अव्वल

गांधीनगर. गुजरात प्रति मिलियन वैक्सीनेशन में देशभर में अव्वल है। दस लाख लोगों पर 5.17 लाख लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है, जो देशभर में सबसे आगे है। 31 जुलाई तक गुजरात में ३ करोड़ ३२ लाख 65 हजार 975 लोगों डोज लगाए गए।
गुजरात में कोरोना वैक्सीनेशन के 75 लाख डोज जुलाई में लगाए गए। यही नहीं 31 जुलाई तक गुजरात में ३ करोड़ ३२ लाख 65 हजार 975 लोगों डोज लगाए गए। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा में यह जानकारी सामने आई।
राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के 4 करोड़ 93 लाख 20 हजार 903 लोगों में से पचास फीसदी अर्थात् 2 करोड़ ५३ लाख ३२ हजार 023 लोगों को अब तक प्रथम डोज लगाया जा चुका है। वहीं 7९ लाख ३३ हजार ९५२ लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। गुजरात में 31 जुलाई तक ३ करोड़ ३२ लाख 65 हजार 975 लोगों डोज लगाए गए हैं। गुजरात प्रति मिलियन वैक्सीनेशन में देशभर में अव्वल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो