script

Gujarat News : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में शामिल होगा वचनामृत

locationअहमदाबादPublished: May 18, 2022 12:14:50 am

Submitted by:

Binod Pandey

वडोदरा के कारेलीबाग स्थित स्वामीनारायण मंदिर का 18वां पाटोत्सव
कुंडलधाम में स्थापित किया जाएगा

Gujarat  News : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में शामिल होगा वचनामृत

Gujarat News : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में शामिल होगा वचनामृत

वडोदरा. वडोदरा के कारेलीबाग स्थित स्वामीनारायण मंदिर के 18वें पाटोत्सव के उपलक्ष में बड़े आकार का वचनामृत श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया है। इस वचनामृत ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स का भी ध्यान खींचा है। इस कारण इसे आगामी दिनों में इस रेकॉर्डस में शामिल किया जाएगा। इस विशाल वचनामृत को सौराष्ट्र के कुंडलधाम में रखा जाएगा। वडोदरा के कारेलीबाग स्वामीनारायण मंदिर में घनश्याम महाराज का 18वें पाटोत्सव के निमित्त सप्तदिनात्मक सत्संग ज्ञानयज्ञ आरंभ किया गया है। इसमें विशाल आकार का वचनामृत श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस संबंध में अलौकिक स्वामी ने बताया कि भगवान स्वामीनारायण के दिए उपदेशों के सागर यानी वचनामृत का 200 वर्ष पूरा होने वाला है। स्वामी ज्ञानजीवनदास की आज्ञा से इसे विशाल आकार में निर्मित किया गया है। आगामी सप्ताह इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकार्डस में शामिल किया जाएगा।
पीएम मोदी 19 को वर्चुअली हिस्सा लेंगे : इससे पूर्व राज्य के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शाम के सत्र में मौजूद रहे। मंगलवार सुबह कारेलीबाग मंदिरस्थ घनश्याम महाराज का दिव्य अभिषेक और अन्नकूट दर्शन का लाभ मिला। इस कार्यक्रम में 20 मई को शाम 5 बजे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 को सुबह 10 बजे वर्चुअली मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी वीडियो के जरिए शुभकामना प्रदान करेंगे।
Gujarat News : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में शामिल होगा वचनामृत
वचनामृत की विशेषता
आकार 10 गुणा 7
स्टैंड समेत 1500 किलो वजन
854 पन्ना
हिन्दू संस्कृति के सबसे बड़े स्मृति ग्रंथ के रूप में गिनीज बुक में स्थान प्राप्त होगा
लंबे समय तक टिके रहने के लिए विशेष प्रकार के कागज का इस्तेमाल
सौराष्ट्र के कुंडलधाम में रखा जाएगा

ट्रेंडिंग वीडियो