Vadodara: अमित शाह ने कहा, भाषाओं को संवर्धित करने पर ही देश की तरक्की
अहमदाबादPublished: Mar 18, 2023 10:40:55 pm
Amit Shah, MSU, Convocation, Vadodara


Vadodara: अमित शाह ने कहा, भाषाओं को संवर्धित करने पर ही देश की तरक्की: अमित शाह
Vadodara:
Amit Shah attended MSU convocation as chief guest केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब तक हम अपनी भाषाओं को संवर्धित नहीं करेंगे तब तक हम देश का भविष्य नहीं सुधार सकते। जीवन में कभी अपनी मातृभाषा को नहीं छोडऩा चाहिए। इस लघुता ग्रंथि से बाहर निकलना चाहिए कि भाषा से स्वीकृति मिलती है।