वडोदरा : तीन महीने में तैयार होगा क्रिकेट स्टेडियम
अहमदाबादPublished: Feb 11, 2023 10:15:41 pm
बीसीए के चुनाव 26 को, प्रणव करेंगे अध्यक्ष पद पर उम्मीदवारी


वडोदरा के समीप कोटांबी में निर्मित हो रहे क्रिकेट स्टेडियम का काफी काम पूरा।
वडोदरा. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के चुनाव से पहले ही आगामी तीन महीनों में वडोदरा में क्रिकेट स्टेडियम तैयार होने का दावा किया गया है।
26 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले रॉयल ग्रुप के समरजीतसिंह गायकवाड़ व वर्तमान अध्यक्ष रिवाइवल ग्रुप के प्रणव अमीन ने संयुक्त तौर पर संवाददाता सम्मेलन किया। चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रणव अमीन की ओर से उम्मीदवारी करने का निर्णय किया गया।