वडोदरा : बाल मेले में सीएम की मौजूदगी में ड्रोन से शूटिंग, मचा हडकंप
अहमदाबादPublished: Jan 27, 2023 11:35:02 pm
कैमरा संचालक हिरासत में
देशभर में कार्गो हैंडलिंग, स्टार्टअप, निर्यात व वित्तीय प्रबंधन में गुजरात अग्रणी : मुख्यमंत्री


वडोदरा. मनपा की शिक्षा समिति की ओर से शुक्रवार को शहर के कमाटीबाग में आयोजित 50वें बाल मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया।
वडोदरा. मनपा की शिक्षा समिति की ओर से शुक्रवार को शहर के कमाटीबाग में आयोजित 50वें बाल मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया। सीएम की मौजूदगी में ड्रोन से शूटिंग करने से हडकंप मच गया।
कमाटीबाग में बाल मेले के उद्घाटन समारोह में मंच पर मुख्यमंत्री पटेल मौजूद थे। इस दौरान समारोह स्थल के ऊपर ड्रोन उड़ता दिखा। सुरक्षाकर्मियों ने ध्यान आने पर ड्रोन को नीचे उतरवाकर ड्र्रोन कैमरे के संचालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने शिक्षा समिति के स्कूल के रिकार्ड के लिए शूटिंग करने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने समिति के स्कूलों में दी जा रही शिक्षा को गुणवत्तायुक्त बताया।