70 साल के बुजुर्ग के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे
अहमदाबादPublished: Feb 14, 2023 09:41:06 pm
लंबी बीमारी से जूझ रही पत्नी की देखरेख में निकलता है पूरा दिन


70 साल के भाटिया के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे
शामलाजी. वर्ष में एक दिन वैलेंटाइन डे मनाते हुए अनेक लोगों को देखा जा सकता हैं लेकिन मोडासा में रहने वाले 70 वर्षीय जशु भाटिया के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे है। दरअसल उनकी पत्नी जयबेन लंबी बीमारी के कारण बेड पर हैं। पत्नी की देखरेख में उनका पूरा दिन निकल जाता है। घर में यह बुजुर्ग दंपत्ति अकेला रहता है।