script

पालिका के डिमोलिशन से छीन गई रोजी रोटी

locationअहमदाबादPublished: Oct 05, 2020 12:42:00 am

Submitted by:

Gyan Prakash Sharma

कल्याण बाग के सामने स्थित दुकानों को तोड़ गिराया था

पालिका के डिमोलिशन से छीन गई रोजी रोटी

पालिका के डिमोलिशन से छीन गई रोजी रोटी

वलसाड. वलसाड नगर पालिका ने कल्याण बाग के सामने स्थित दुकानों को शनिवार को तोड़कर रिजर्व प्लॉट खाली करवा लिया। लेकिन इस कार्रवाई से दुकानदारों की रोजी रोटी छीन गई। कई साल से यहां दुकानें चल रही थी। डिमोलिशन के दौरान कई दुकानदार अपने आसुंओं को रोक नहीं पा रहे थे। पालिका का डिमोलिशन देर रात तक चलता रहा। एक सैलून वाले ने इसी के जरिए वह अपना परिवार चलाता था, जो कुछ वर्ष पूर्व दूसरे से खरीदी थी। लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया। इसी तरह नास्ते की दुकानवाले ने कहा कि उसके पिता इसे चलाते थे, परंतु घर के हालात ठीक नहीं होने पर वह भी पढ़ाई छोड़कर इसे चला रहा है। इसके टूटने से घर चलाने की चिंता सता रही है। हालांकि कई दुकानदारों ने अन्यत्र दुकानें ले रखी हैं जिन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं आने वाली है।
—————-
एसटी डिपो के पास की दुकानों को नोटिस


वलसाड. वलसाड नगर पालिका ने कल्याणबाग के सामने की दुकानों को तोडऩे के बाद अब एसटी डिपो के पास स्थित दुकानों को हटाने की नोटिस जारी की है। रविवार को नपा टीम नोटिस लेकर पहुंची और सोमवार को इन्हें तोडऩे की जानकारी दी। इसे देखते हुए कई दुकानवालों ने अपने सामान हटाने का काम शुरू कर दिया। इस दौरान सिटी पुलिस भी वहां पहुंची और अवैध रुप से चिकन लारी चलाने वालों को हटने की सूचना दी। कुछ लोगों ने आनाकानी की लेकिन पुलिस की सख्ती देखकर चलते बने। स्थानीय लोगों ने शिकायत में कहा कि चिकन लारीवालों की दादागीरी के कारण यहां का माहौल खराब हो रहा है। इससे पुलिस को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। नपा द्वारा दी जा रही नोटिसों को देखते हुए अन्य जगहों पर बनी अवैध दुकानों पर भी कार्रवाई होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो