scriptयात्रियों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त भार : पीएम के गांव जाने वाली वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट ट्रेन आज से चलेगी | Valsad-Vadnagar superfast train to PM's village will run from today | Patrika News

यात्रियों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त भार : पीएम के गांव जाने वाली वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट ट्रेन आज से चलेगी

locationअहमदाबादPublished: Nov 27, 2022 11:21:27 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

यात्रियों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त भार
 

यात्रियों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त भार : पीएम के गांव जाने वाली वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट ट्रेन आज से चलेगी

यात्रियों की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त भार : पीएम के गांव जाने वाली वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट ट्रेन आज से चलेगी

अहमदाबाद/वडोदरा. पश्चिम रेलवे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव वडनगर जाने वाली वलसाड-वडनगर ट्रेन को सुपरफास्ट ट्रेन में बदलने के कारण यात्रियों की जेब पर सोमवार स भार पड़ेगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन संख्या 19009/19010 वलसाड-वडनगर इंटरसिटी (दैनिक) को सोमवार 28 नवंबर से नए ट्रेन नंबर के साथ सुपरफास्ट ट्रेन में बदलने का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 19009/19010 वलसाड-वडनगर इंटरसिटी ट्रेन संख्या 20959/20960 वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस (दैनिक) के रूप में चलेगी। परिवर्तन के कारण ट्रेन संख्या 20960 वडनगर-वलसाड सुपरफास्ट इंटरसिटी वडनगर से अब शाम 4.45 बजे के बजाय शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अब महेसाणा रेलवे स्टेशन पर शाम 5.20/5.22 बजे और गांधीनगर केपिटल रेलवे स्टेशन पर शाम 6.16/6.18 बजे पहुंचेगी/रवाना होगी।
अहमदाबाद और नवसारी के बीच स्टेशनों के साथ-साथ वलसाड स्टेशन पर आगमन के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही डाउन दिशा में इसके समय में कोई बदलाव नहीं होगा यानी ट्रेन संख्या 20959 वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी अपनी मौजूदा समय सारिणी के अनुसार चलेगी।
ऐसे पड़ेगा भार

सूत्रों के अनुसार एसी चेयरकार (सीसी) का किराया 520 के बजाए 620 रुपए वसूला जाएगा। द्वितीय श्रेणी सीट (2 एस) का किराया 160 के बजाए 175 रुपए वसूला जाएगा। सामान्य किराया 135 के बजाए 140 रुपए वसूला जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो