scriptवायु चक्रवात का खतरा टला: वापस घर लौटेंगे पौने तीन लाख स्थानांतरित | Vayu Cyclone: 2.75 lakh people in Gujarat will return to their homes | Patrika News
अहमदाबाद

वायु चक्रवात का खतरा टला: वापस घर लौटेंगे पौने तीन लाख स्थानांतरित

-सौराष्ट्र-कच्छ के 10 प्रभावित जिलों में सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित किए गए हैं

अहमदाबादJun 14, 2019 / 04:21 pm

Uday Kumar Patel

Vayu cyclone, Gujarat, risk gone

वायु चक्रवात का खतरा टला: वापस घर लौटेंगे पौने तीन लाख स्थानांतरित


अहमदाबाद. वायु चक्रवात की आफत से गुजरात भयमुक्त हो गया है। यह वायु चक्रवात पूरी तरह से अरब सागर में पश्चिम की ओर बढ़ गया है और गुजरात पर यह चक्रवात का खतरा टल गया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सौराष्ट्र-कच्छ के 10 प्रभावित जिलों में सुरक्षित स्थलों पर स्थानांतरित किए गए करीब पौने तीन लाख लोगों को वापस उनके घर भेजने का निर्देश दिया गया है।
वयस्कों को प्रतिदिन 60, नाबालिग को 45 रुपए कैश डोल्स चुकाया जाएगा

आश्रयस्थलों में आसरा लेने वाले वयस्कों को प्रतिदिन 60 रुपए तथा नाबालिग को प्रतिदिन 45 रुपए के हिसाब से कैश डोल्स चुकाया जाएगा। दस जिलों में जिला प्रशासन को मार्गदर्शन के लिए मंत्री और प्रभारी सचिव भी शुक्रवार शाम तक वापस आ जाएंगे।
रूपाणी ने कहा कि केन्द्रीय मौसम विभाग के लगातार अपडेट के कारण राज्य को बड़ी आपदा से लडऩे की पूर्ण सतर्कता बरकरार रखने का बड़ा अनुभव मिला है
उन्होंने भारत सरकार, केन्द्रीय मौसम विभाग, एनडीआरएफ, सेना, नौ सेना, वायु सेना जैसी केन्द्रीय एजेंसयिों तथा राज्य के नागरिकों का मदद के लिए आभार माना।
अन्य राज्यों से आई एनडीआरएफ की टीम शनिवार से अपने-अपने स्थलों पर वापस चली जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो