अहमदाबाद

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो : स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृति, बुलेट ट्रेन सिमुलेटर होंगे आकर्षण

-इस शो में 15 देशों के कंट्री पवेलियन होंगे

अहमदाबादJan 16, 2019 / 11:25 pm

Uday Kumar Patel

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो : स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृति, बुलेट ट्रेन सिमुलेटर होंगे आकर्षण

 
गांधीनगर. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के तहत इस बार भी 17 जनवरी से वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो-2019 (वीजीजीटीएस) का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुुरुवार को इस शो का उद्घाटन करेंगे। वे यहां पर कई देशों व कंपनियों के पवेलियन के उत्पादों को निहारेंगे।
ट्ऱेड शो में विभिन्न क्षेत्रों-कृषि व खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल व ई-मोबिलिटी, बैंकिंग व फाइनेंस, केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स, तेल व गैस, फार्मास्युटिकल्स, सिरैमिक,पोर्ट व ट्रांसपोर्ट व लॉजिस्टिक, ऊर्जा व पुनर्नवीनीकरण, स्टार्ट अप व इन्नोवेशन, टेक्सटाइल, टेवेल्स, टूरिज्म व हॉस्पिटलिटी, शहरी आधारभूत सुविधा, वाटर ट्रिटमेंट व एन्वायरमेंट, शिक्षा, कौशल विकास व इंजीनियरिंग के पवेलियन होंगे।
इस प्रदर्शनी में मेक इन इंडिया, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृति, बुलेट ट्रेन सिमुलेटर, फार्म टू फैब्रिक पवेलियन, खादी का फैशन शो आकर्षण के केन्द्र होंगे।
इस शो में 15 देशों के कंट्री पवेलियन होंगे। इनमें कनाडा, फ्रांस, जापान, पोलैण्ड, दक्षिण कोरिया, थाइलैण्ड, नीदरलैण्ड, यूएई, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन, उजबेकिस्तान, चेक गणराज्य, नॉर्वे, आस्ट्रेलिया व मोरक्को के पवेलियन शामिल हैं।
इस प्रदर्शनी को 15 लाख लोगों के देखने और साथ ही विश्व के विभिन्न 100 देशों के 3 हजार प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की संभावना है।

 

Home / Ahmedabad / वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो : स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृति, बुलेट ट्रेन सिमुलेटर होंगे आकर्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.