script

वाइब्रेंट गुजरात 2019 : मोदी के साथ मंच पर मुकेश अंबानी, बिड़ला, अदाणी होंगे

locationअहमदाबादPublished: Jan 15, 2019 10:55:03 pm

Submitted by:

Uday Kumar Patel

-जाने-माने 19 उद्योगपतियों की सूची में अनिल अंबानी का नाम नहीं

Mukesh Ambani

वाइब्रेंट गुजरात 2019 : मोदी के साथ मंच पर मुकेश अंबानी, बिड़ला, अदाणी होंगे

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी 18 जनवरी को आरंभ हो रहे 9वें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन-2019 का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उदघाटन सत्र में देश के जाने-माने 19 उद्योगपति व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उपस्थित रहेंगे।
इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मुकेश अंबानी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन अदि गोदरेज, सुजलॉन एनर्जी लि के तुलसी तंती, कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन पंकज पटेल, टोरेन्ट ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता, भारत फोर्ज के चेयरमैन बाबा कल्याणी, कोटक महिन्द्रा बैंक के वाइस चेयरमैन व सीईओ उदय कोटक, कैडिला फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक राजीव मोदी, आईटीसी लि. के एमडी संजीव पुरी, भारती एन्टरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन व सीआईआई के अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल, हिन्दुस्तान सेनिटरीवेयर एंड इंडस्ट्रीज लि. के सीएमडी व फिक्की के अध्यक्ष संदीप सोमानी, वेलस्पन लि. के चेयरमैन बी. के. गोयनका, एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन रजनीश कुमार, ओएनजीसी के चेयरमैन शशि शंकर, आईओसीएल के चेयरमैन संजीव सिंह सहित अन्य उपस्थित रहेंगे।
इस सूची में रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप (एडीएजी) के सीएमडी अनिल अंबानी का नाम शामिल नहीं है। वैसे लगभग हर वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में वे मंच पर दिखते हैं, लेकिन हो सकता है इस बार राफेल विवाद के कारण वे इस मंच पर आने से बचना चाह रहे हों।

ट्रेंडिंग वीडियो