scriptVibrant Gujarat vibrant Ahmedabad programme | ‘वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट अहमदाबाद’ में हुए 12,571 करोड़ के 484 एमओयू | Patrika News

‘वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट अहमदाबाद’ में हुए 12,571 करोड़ के 484 एमओयू

locationअहमदाबादPublished: Oct 17, 2023 10:55:13 pm

Vibrant Gujarat vibrant Ahmedabad programme मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम, उद्योग व स्वास्थ्य मंत्री रहे उपस्थित, हर ज़िले के पोटेंशियल, स्ट्रेंथ को ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म देना है उद्देश्य

‘वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट अहमदाबाद’ में हुए 12,571 करोड़ के 484 एमओयू
‘वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट अहमदाबाद’ में हुए 12,571 करोड़ के 484 एमओयू

Ahmedabad. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को अहमदाबाद में आयोजित ‘वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट डिस्ट्रिक्ट अहमदाबाद’ कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में 12571 करोड़ रुपए के निवेश के लिए 484 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए 20 साल पहले ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट शुरू की थी। आज यह समिट निवेश के लिए वैश्विक प्लेटफॉर्म बन चुकी है। ऐसे में इस वैश्विक प्लेटफॉर्म का राज्य के हर जिले को लाभ मिल सके इस उद्देश्य से गुजरात सरकार ने 2024 में दसवीं वाइब्रेंट गुजरात समिट करने से पूर्व हर जिले में वाइब्रेंट गुजरात-वाइब्रेंट डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम करने की पहल की है।उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक ज़िले के पास विशिष्ट पोटेंशियल एवं खुद की एक स्ट्रेंथ है, जिसे ग्लोबल मंच प्रदान करके हर जिले में विकास की गति को और बढ़ाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.