scriptAhmedabad News आईआईटी गांधीनगर में स्थापित होगी विक्रम साराभाई चेयर, इन क्षेत्रों में शोध को देगी बढ़ावा | Vikram sarabhai chair, IIT Gandhinagar, Gujcost, science, techonology, | Patrika News

Ahmedabad News आईआईटी गांधीनगर में स्थापित होगी विक्रम साराभाई चेयर, इन क्षेत्रों में शोध को देगी बढ़ावा

locationअहमदाबादPublished: Dec 18, 2019 08:09:42 pm

Vikram sarabhai chair, IIT Gandhinagar, Gujcost, science, techonology, AI, robotics, IoT, research interdisciplinary research & innovation वाइब्रेंट स्टार्टअप समिट में गुजकोस्ट से किया करार
 

Ahmedabad News आईआईटी गांधीनगर में स्थापित होगी विक्रम साराभाई चेयर, इन क्षेत्रों में शोध को देगी बढ़ावा

Ahmedabad News आईआईटी गांधीनगर में स्थापित होगी विक्रम साराभाई चेयर, इन क्षेत्रों में शोध को देगी बढ़ावा,Ahmedabad News आईआईटी गांधीनगर में स्थापित होगी विक्रम साराभाई चेयर, इन क्षेत्रों में शोध को देगी बढ़ावा,Ahmedabad News आईआईटी गांधीनगर में स्थापित होगी विक्रम साराभाई चेयर, इन क्षेत्रों में शोध को देगी बढ़ावा

अहमदाबाद. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर में जल्द ही विक्रम साराभाई चेयर स्थापित की जाएगी। इसके लिए गुजरात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (गुजकोस्ट) के साथ आईआईटी गांधीनगर ने हाल ही में गुजरात साइंस सिटी में आयोजित वाइब्रेंट स्टार्टअप समिट में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में करार किया है।
इस चेयर के जरिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के उभरते हुए क्षेत्र आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), रोबोटिक्स, स्पेशल मटीरियल में एडवांस शोध, बहुविषयक शोध और इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। यह चेयर इन क्षेत्रों में फेकल्डी डेवलपमेंट, सेमिनार और ट्रेनिंग व कार्यशालाएं भी आयोजित करेगी।
गुजकोस्ट के सदस्य सचिव डॉ. नरोत्तम साहू ने बताया कि गुजरात सरकार की साइंस, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन (एसटीआई) पॉलिसी के तहत आईआईटी गांधीनगर में यह चेयर स्थापित हो रही है। इस पॉलिसी के तहत यह पहली चेयर स्थापित होगी। इसके लिए गुजकोस्ट की ओर से आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके जरिए एआई, रोबोटिक्स, आईओटी सरीखे उभरते क्षेत्र में शोध और इनोवेशन तथा शिक्षा को गति दी जाएगी। चेयर के तहत गुजकोस्ट आर्थिक मदद भी दे रही है।
गुजकोस्ट सूत्रों के अनुसार गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) में इंटलेक्च्युअल प्रोपर्टी राइट्स (आईपीआर) पर एक चेयर स्थापित है। जिसका आर्थिक अनुदान भी गुजकोस्ट की ओर से दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो