Gujarat election 2022: विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
अहमदाबादPublished: Nov 26, 2022 09:08:08 pm
voters awarness, rally, students, gujarat election, divyang voters : दो हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल


Gujarat election 2022: विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
गांधीनगर. चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने को लेकर मतदाताओं को जागरूक कर रहा है। इसके मद्देनजर ही गांधीनगर की पांच विधानसभा सीटों पर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने को लेकर शनिवार को विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली गांधीनगर के सेक्टर-23 की आर.जी. कन्या विद्यालय से निकाली गई। गांधीनगर के अतिरिक्त प्रभारी जिला कलक्टर भरत जोशी और प्रांत अधिकारी ब्रिजेश मोडिया और स्टाम्प ड्यूटी उप कलक्टर कुलदीप देसाई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली घ-6 से घ-5 होते हुए आर.जी. कन्या विद्यालय परिसर पहुंची। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने े मतदान जागरुकता के बैनर प्रदर्शित किए और नारे लगाए। गांधीनगर जिले की सभी तहसीलों और ग्रामीणस्तर की स्कूलों में निकाली जा रही है, जिसमें विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।