scriptबारिश प्रभावित क्षेत्रों में सफाई नहीं करवाने पर आंदोलन की चेतावनी | Warning of agitation for not cleaning done in rain-affected areas | Patrika News

बारिश प्रभावित क्षेत्रों में सफाई नहीं करवाने पर आंदोलन की चेतावनी

locationअहमदाबादPublished: Sep 20, 2021 11:06:23 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

जामनगर महानगर पालिका की सामान्य सभा की बैठक

बारिश प्रभावित क्षेत्रों में सफाई नहीं करवाने पर आंदोलन की चेतावनी

बारिश प्रभावित क्षेत्रों में सफाई नहीं करवाने पर आंदोलन की चेतावनी

जामनगर. जामनगर महानगर पालिका की सामान्य सभा की सोमवार को हुई बैठक में विपक्ष के पार्षदों ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों में सफाई नहीं करवाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
जामनगर महानगर पालिका की महापौर बीनाबेन कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हाल ही हुई बारिश के बाद तबाही के मुद्दे पर गहमागहमी रही। जामनगर महानगर पालिका में विपक्ष के पूर्व नेता असलम खिलजी ने बारिश से 100 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान और करीब 10 हजार मकान क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने नुकसान के सर्वे के लिए जांच समिति गठित करने की मांग की। विपक्ष के पार्षदों ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों में सफाई नहीं करवाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
दूसरी ओर, कांग्रेस पार्षद रचना नंदाणिया ने कर अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आंख पर पट्टी बांधकर बैठक के दौरान विरोध जताया। उन्होंने ऐसे अधिकारी के विरुद्ध जांच करवाने व आरोपी को निलंबित करने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो