scriptकलक्टर कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी | Warning of Lockout on Collector Office | Patrika News

कलक्टर कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी

locationअहमदाबादPublished: May 21, 2019 12:15:43 am

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

फसल बीमा राशि 10 दिन में ना चुकाने पर
भारतीय किसान संघ की ओर से ज्ञापन

फसल बीमा राशि 10 दिन में ना चुकाने पर...  - भारतीय किसान संघ की ओर से ज्ञापन

कलक्टर कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी

राजकोट. किसानों को फसल बीमा की राशि 10 दिन में ना चुकाने पर आन्दोलन के साथ ही कलक्टर कार्यालय पर तालाबंदी करने की चेतावनी देते हुए भारतीय किसान संघ की ओर से जिला कलक्टर को सोमवार को ज्ञापन दिया गया।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप सखिया, उपाध्यक्ष रमेश चोवटिया व अन्य ने जिला कलक्टर डॉ. राहुल गुप्ता को सोमवार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के अनुसार बारिश के अभाव में मूंगफली व कपास की फसल नष्ट हो गई है। कपास का वर्ष 208-19 का मौसम पूरा हो गया है, वर्ष 2019-20 के लिए नई फसल के लिए फसल ऋण की किश्तें बकाया है।
इसके बावजूद राजकोट जिले के किसानों को कपास की फसल बीमा राशि अब तक नहीं चुकाई गई। डेमों में पानी नहीं है, इस कारण सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध ना होने के चलते किसान रबि फसल की बुवाई भी नहीं कर पाए हैं। इस कारण किसानों की आर्थिक स्थिति चिन्ताजनक है और जीवन-निर्वाह के लिए मात्र निष्फल गई कपास की फसल बीमा राशि मिलने का ही सहारा शेष है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो