तेज हवाओं के कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
तेज हवाओं के कारण...

अहमदाबाद. उत्तर गुजरात एवं दक्षिण गुजरात के समुद्रतटीय इलाकों में तेज हवाओं की आशंका के बीच गुरुवार एवं शुक्रवार को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।
गुजरात में अरबसागर के उत्तर और दक्षिण तटों पर 40 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं के कारण समुद्री हलचल में परिवर्तन आने की संभावना है। जिससे इन दोनों दिनों में मछुआरों को गुजरात के तट और ऑपन समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। इसके बाद आगामी दिनों में वातावरण के सामान्य होने की संभावना है। मंगलवार को दक्षिण पश्चिम राजस्थान एवं उससे सटे भागों के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखा गया है। माना जा रहा है कि अगले दिनों में गुजरात में सर्दी का जोर भी बढ़ सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों गुजरात के समुद्री भागों में गति चक्रवात के चलते बंदरगाहों पर भी चेतावनी स्वरूप सिग्नल दर्शाए गए थे। उस दौरान समुद्री हलचल भी बढ़ी थी।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज