script

Gujarat News : राजकोट के आधे क्षेत्रों में आज पानी की कटौती

locationअहमदाबादPublished: Apr 26, 2022 11:06:36 pm

Submitted by:

Binod Pandey

टंकी की सफाई के कारण आज से तीन दिनों तक हो सकती है पानी की परेशानी

Gujarat News : राजकोट के आधे क्षेत्रों में आज पानी की कटौती

Gujarat News : राजकोट के आधे क्षेत्रों में आज पानी की कटौती

राजकोट. शहर में भीषण गर्मी के बीच बुधवार से तीन दिनों तक पानी की कटौती की जाएगी। इसका असर शहर के 50 फीसदी क्षेत्रों में होगा। महानगर पालिका (मनपा) के जलापूर्ति विभाग के अनुसार नर्मदा योजना आधारित न्यारा ऑफ टेक पर रॉ-वाटर की टंकी की सफाई करवाने के कारण मनपा की ओर से बजरंगवाडी हेड वक्र्स के अंतर्गत वार्ड नंबर 2 (पार्ट), और वार्ड नंबर 3 (पार्ट) में बुधवार को पानी कटौती की जाएगी।


रैयाधार आधारित गांधीग्राम और 150 फीट रिंग रोड हेड वक्र्स अंतर्गत वार्ड नंबर 1,2, (पार्ट), 9 (पार्ट), 10 समेत रेलनगर हेड वक्र्स अंतर्गत वार्ड नंबर 3 (पार्ट), चंद्रशेखर नगर हेड वक्र्स के अंतर्गत वार्ड नंबर 8 (पार्ट-ई 11) और 13 (पार्ट) में गुरुवार को पानी वितरण नहीं होगा। बजरंगवाडी वार्ड नंबर 2 (पार्ट), 3 (पार्ट) समेत मवडी वार्ड नंबर 8, 11 (पार्ट), 12 (पार्ट), 13 (पार्ट) में 29 अप्रेल को पानी का वितरण प्रभावित होगा। इन सभी क्षेत्रों में राजकोट शहर की 50 फीसदी आबादी निवासरत है।
इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति
जिन मुख्य क्षेत्रों मेंं जलापूर्ति प्रभावित होगी, उनमें वार्ड नंबर 1 के रामेश्वर पार्क (पार्ट-2), विद्यानगर जज बंगलो, आलाप ग्रीन सिटी, गोविंदनगर, गोपालनगर, धरमनगर आवास योजना, रवि रेसिडेंसी, ऋषि वाटिका, शास्त्रीनगर समेत वार्ड नंबर 2 के रंग उपवन सोसायटी, छोटू नगर मफतियापरा, वार्ड नंबर 9 के मीरानगर, श्रीजी पार्क, सरस्वती पार्क, अंजनी पार्क, हीरामणीनगर, वितराग सोसायटी, नेमीनाथ सोसायटी, दीपक सोसायटी समेत कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं।
वार्ड नंबर 10 में ज्ञानजीवन सोसायटी, जीवननगर, अमी पार्क, सौराष्ट्र कला केन्द्र, आफ्रिका कॉलोनी, नवीननगर, पारस सोसायटी, तिरुपति नगर, रावलनगर, जलाराम प्लॉट-1 समेत वार्ड 8 वार्ड नंबर में नंदकिशोर सोसायटी, राधानगर, पटेल पार्क, पूर्णिमा सोसायटी, जलशक्ति सोसायटी, दासीजीवनणपरा, करण पार्क, विद्युतनगर, भक्तिधाम, देवनगर, मेघमायानगर सोसायटी शामिल है। इसके अलावा 11, 2 की कई सोसायटियां शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो