scriptइन गांवों में पानी की किल्लत | Water scarcity in these villages | Patrika News

इन गांवों में पानी की किल्लत

locationअहमदाबादPublished: May 18, 2019 09:46:23 pm

Submitted by:

Pushpendra Rajput

चावड़ा ने लिया जायजा, टैंकरों से पानी पहुंचाने का दिलाया विश्वास

amit chavda

इन गांवों में पानी की किल्लत

अहमदाबाद. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने शनिवार को पाटण की समी तहसील के सेवाळा गांव का जायजा लिया, जहां काफी समय से पानी की किल्लत बनी हुई है। चावड़ा के साथ पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर भी थे। उन्होंने सेवाळा के अलावा सिंगोतरिया, अनवरपरा, कोंडध, तारानगर, फतेगंज और कैलाशपुरा में गांवों का जायजा लिया। ग्रामीणों ने कहा कि दो माह से गांवों में पानी की आपूर्ति नहीं होती। दिन में एक बार टैंकर से पानी आता है, जहां संप में पानी डाला जाता। संप से ग्रामीण रस्सी से पानी खींचते हैं।
उन्होंने ग्रामीणों को टैंकरों के जरिए पानी आपूर्ति करने का विश्वास दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा उनकी समस्या को वे गांधीनगर में राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे। चावड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जलसंचय की खूब घोषणा करती है, लेकिन दो हजार जनसंख्या वाले सिंगोतरिया गांव में महिलाएं एक ही कुएं से पानी भरती है। दिनभर में एक ही टैंकर पानी आता है। पशुओं के लिए घासचारा की व्यवस्था नहीं है। उधर, पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर ने कोडधामा गांव में तीन में पानी का टैंकर भेजने का विश्वास दिलाया। उन्होंने यह भी कहा यदि तीन दिनों में पानी नहीं मिले तो उनसे संपर्क करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो