अहमदाबाद

हम दूसरा हिन्दुस्तान नहीं बनने देंगे: राहुल

जूनागढ़ में रैली

अहमदाबादApr 18, 2019 / 10:43 pm

Pushpendra Rajput

हम दूसरा हिन्दुस्तान नहीं बनने देंगे: राहुल

अहमदाबाद/जूनागढ़. कांग्रेस के राष्ट्रीय राहुल गांधी ने पोरबंदर लोकसभा के वंथली में जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो हिन्दुस्तान बना रहे हैं। एक भगौड़े नीरव मोदी जैसे उद्योगपतियों का हिन्दुस्तान और दूसरा नोटबंदी, जीएसटी, किसान और गरीबों का, लेकिन हम दो हिन्दुस्तान नहीं बनने देंगे। यह सरकार जो करती है वह सिर्फ 10-15 उद्योगपतियों के लिए। उद्योगपतियों को कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों को कर्ज माफ नहीं किया।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो सबसे पहले कानून में बदलाव करेंगे। ऋण नहीं जमा करने पर वर्तमान में किसानों को जेल में बंद किया जाता है, लेकिन हम कानून में बदलाव करेंगे ताकि देश के किसी भी किसान को जेल में कैद नहीं किया जाएगा। उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री प्रहार करते कहा कि नोटबंदी से बड़े पैमाने पर रोजगार छिन गए। जीएसटी से छोटे व्यापारी बेरोजगार हो गए। यदि कांग्रेस की सरकार आई तो जीएसटी में बदलाव करेंगे उसे आसान करेंगे। एक वर्ष 22 लाख लोगों को बेरोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात में कारोबार करने के लिए युवाओं को अलग-अलग अनुमति लेने पड़ती है, लेकिन हमारी सरकार बनेगी तो ऐसा नहीं होगा। किसी भी युवा को तीन वर्षों तक अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.