scriptWearing short clothes will not allow entry in Ranchhodrai temple | डाकोर : छोटे कपड़े पहनने पर रणछोड़राय मंदिर में नहीं मिलेगा प्रवेश | Patrika News

डाकोर : छोटे कपड़े पहनने पर रणछोड़राय मंदिर में नहीं मिलेगा प्रवेश

locationअहमदाबादPublished: Jul 15, 2023 10:11:48 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

द्वारका मंदिर के बाद अब डाकोर मंदिर में भी लगा प्रतिबंध

डाकोर : छोटे कपड़े पहनने पर रणछोड़राय मंदिर में नहीं मिलेगा प्रवेश
डाकोर : छोटे कपड़े पहनने पर रणछोड़राय मंदिर में नहीं मिलेगा प्रवेश
डाकोर. आणंद. खेड़ा जिले के डाकोर में छोटे कपड़े पहनने पर रणछोड़राय मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

गुजरात के द्वारका मंदिर के बाद अब डाकोर मंदिर में भी छोटे कपड़े पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है। गुजरात का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डाकोर का रणछोड़राय मंदिर हिंदू धर्म का प्रमुख तीर्थस्थल है। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं।अब डाकोर के रणछोड़राय मंदिर छोटे कपड़े पहनकर आने वाले यात्रियों का प्रवेश वर्जित किया गया है। मंदिर के बाहर इस संबंध में बोर्ड लगाया गया है। इसके अनुसार मंदिर में छोटे कपड़े पहनने पर रोक लगाई है। मंदिर में आने वाले सभी वैष्णव भाई-बहनों से छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश न करने की अपील की गई है। इस संबंध में डाकोर मंदिर समिति के ट्रस्टी परेंदु भगत ने डाकोर मंदिर के प्रबंधक को डाकोर मंदिर में धोती की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है ताकि मंदिर में आने वाले वैष्णवों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.