सुरेन्द्रनगर जिले सबसे अधिक नौ तो छोटाउदेपुर जिले में एक फीसदी से भी कम राज्य में औसत बारिश के आधार पर देखा जाए तो सुरेन्द्रनगर जिले में अब तक सबसे अधिक 8.93 फीसदी बारिश हो चुकी है। इस जिले में मानसून की बारिश का औसत 592 मिलीमीटर है। इसके मुकाबले 53 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इसके विपरीत राज्य के छोटा उदेपुर जिले में अब तक एक फीसदी से भी कम (0.73 फीसदी) बारिश हो पाई है। इस जिले में मानसून की औसत बारिश 1033 मिलीमीटर है। अब तक औसतन आठ मिलीमीटर ही बारिश हो पाई है।
इन जिलों में चार फीसदी से अधिक
राज्य के अमरेली जिले अब तक औसत 46 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो मानसून की 6.89 फीसदी है। जूनागढ़ जिले में 63 मिलीमीटर ( 6.58 फीसदी) बारिश हो चुकी है। गिरसोमनाथ जिले में 58 मिलीमीटर (छह फीसदी के करीब) बारिश हुई है। बोटाद जिले में 30 मिलीमीटर अर्थात मौसम की पांच फीसदी के करीब, पाटण जिले 26 मिलीमीटर (4.34 फीसदी), साबरकांठा जिले में औसतन 36 मिलीमीटर (4.19 फीसदी) और महिसागर जिले में 31 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो मानसून की 4.17 फीसदी है।
राज्य के अमरेली जिले अब तक औसत 46 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो मानसून की 6.89 फीसदी है। जूनागढ़ जिले में 63 मिलीमीटर ( 6.58 फीसदी) बारिश हो चुकी है। गिरसोमनाथ जिले में 58 मिलीमीटर (छह फीसदी के करीब) बारिश हुई है। बोटाद जिले में 30 मिलीमीटर अर्थात मौसम की पांच फीसदी के करीब, पाटण जिले 26 मिलीमीटर (4.34 फीसदी), साबरकांठा जिले में औसतन 36 मिलीमीटर (4.19 फीसदी) और महिसागर जिले में 31 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो मानसून की 4.17 फीसदी है।
24 घंटे में 84 तहसीलों में हुई बारिश
राज्य में सोमवार सुबह पूरे हुए 24 घंटों के दौरान 84 तहसीलों में बारिश दर्ज की गई। इनमें से सबसे अधिक 95 मिलीमीटर बारिश जूनागढ़ जिले की विसावदर में हुई है। इस तहसील में मौसम की 123 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
राज्य में सोमवार सुबह पूरे हुए 24 घंटों के दौरान 84 तहसीलों में बारिश दर्ज की गई। इनमें से सबसे अधिक 95 मिलीमीटर बारिश जूनागढ़ जिले की विसावदर में हुई है। इस तहसील में मौसम की 123 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।