scriptWest Kutch PSI died due to dumper collision | डंपर की टक्कर से पश्चिम कच्छ के पीएसआई का निधन | Patrika News

डंपर की टक्कर से पश्चिम कच्छ के पीएसआई का निधन

locationअहमदाबादPublished: Oct 16, 2022 10:53:03 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

सीएम के कार्यक्रम में बंदोबस्त के लिए जा रहे थे बनासकांठा, चालक घायल

डंपर की टक्कर से पश्चिम कच्छ के पीएसआई का निधन
पीएसआई कुंवरजी फूलसिंह वसावा।
पाटण/गांधीधाम. कच्छ जिले के पुलिस उप निरीक्षक (पीएसआई) का पाटण जिले में सडक़ हादसे निधन हो गया। वे तीन पुलिसकर्मियों के साथ बनासकांठा जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बंंदोबस्त के लिए जा रहे थे। हादसे में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
पश्चिम कच्छ जिले के पुलिस विभाग में लीव रिजर्व पीएसआई कुंवरजी फूलसिंह वसावा व तीन पुलिसकर्मी पुलिस वाहन से बनासकांठा जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बंदोबस्त के लिए जा रहे थे। पाटण जिले की सांतलपुर तहसील में पीपराला चेकपोस्ट के समीप डगाचिया दादा के मंदिर के समीप शनिवार मध्यरात्रि बाद करीब 2 बजे हादसा हुआ।
जीप से आवाज आने पर सडक़ किनारे पर खड़ी कर पुलिसकर्मी नीचे उतरे। उस समय पीछे से जा रहे डंपर ने जीप को टक्कर मार दी। इस कारण जीप सडक़ के नीचे उतरकर खड्डे में पलट गई। सूरत जिले के गोदलिया गांव निवासी पीएसआई वसावा को गंभीर चोटें लगने के कारण मौके पर उनका निधन हो गया।
सांथलपुर थाने के उप निरीक्षक एच.वी. चौधरी के अनुसार हादसे में मृत पीएसआई वसावा का शव सांतलपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। घायल हुए सूरत निवासी जीप चालक को महेसाणा के अस्पताल में भर्ती करवाया है। डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.