special train: पश्चिम रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें
गांधीधाम-भागलपुर, वेरावल-झांसी तथा डॉ. आम्बेडकर नगर -इलाहाबाद के बीच विशेष ट्रेनें

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे गांधीधाम-भागलपुर, वेरावल-झांसी तथा डॉ. आम्बेडकर नगर -इलाहाबाद के बीच विशेष ट्रेनें दौड़ाएगा।
ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार गांधीधाम से शाम ५.40 बजे रवाना होगी, जो रविवार शाम 8.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन संंख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से सुबह 06.30 बजे रवाना होगी एवं बुधवार सुबह 08.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगी।
यात्रा के दौरान यइ ट्रेन भचाऊ, सामखियाली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, नडियाद, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सागौली, बापुदुम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर एवं सुल्तानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 04188 वेरावल-झांसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार सुबह 6.35 बजे वेरावल प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम ६ बजे झांसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी।
वापसी में ट्रेन सं. 04187 झांसी-वेरावल साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को झांसी से शाम ७.30 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार सुबह 04.35 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी।
यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में जूनागढ़, जेतलसर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम जं., महेसाणा जं., पाटण, भिलड़ी , धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमल, मोडरन, जालौर, मोकलसर, समदड़ी जं., लूणी जं., भगत की कोठी, जोधपुर जं., गोटन, मेड़ता रोड जं., डेगाना जं., मकराना जं., कुचामन सिटी, फुलेरा जं., जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई जं., अलवर, मथुरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, डबरा एवं दतिया स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 04120 डॉ. आम्बेडकर नगर-इलाहाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 12.20 बजे डॉ.आम्बेडकर नगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05.30 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगी। ट्रेन सं. 04119 इलाहाबाद-डॉ. आम्बेडकर नगर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार सुबह 10.10 बजे इलाहाबाद से प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 05.50 बजे डॉ. आम्बेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान इंदौर, देवास, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, माणिकपुर एवं शंकरगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन सं. 04188 एवं 04120 की बुकिंग 1 जुलाई से तथा ट्रेन सं. 09451 की बुकिंग 2 जुलाई से सभी आरक्षण केन्द्रों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज