अहमदाबाद

Video: पश्चिम रेलवे का पहला ओवरऑलिंग ट्रेक मशीन साबरमती में

पश्चिम रेलवे का पहला ओवरऑलिंग ट्रैक मशीन

अहमदाबादMay 24, 2019 / 10:27 pm

Pushpendra Rajput

पश्चिम रेलवे का पहला ओवरऑलिंग ट्रेक मशीन साबरमती में

अहमदाबाद. अहमदाबाद में साबरमती डी कैबिन के निकट मंडल मरम्मत केन्द्र में पश्चिम रेलवे का पहला ओवरऑलिंग ट्रैक मशीन स्थापित की गई है। अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर लोकेश कुमार ने इस ट्रेक मशीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर खंड अभियंता एवं ट्रैक मेन्टेनेन्स सेन्टर के डिपो प्रभारी डी.एस. यादव एवं उनकी टीम मौजूद थी।
डीएस यादव के मुताबिक पहले ट्रेक मशीन को समय-समय पर रखरखाव कार्य के लिए वलसाड ले जाना पड़ता था, जिसमें न सिर्फ ज्यादा समय व्यर्थ होता था बल्कि इनमें कर्मचारियों को भी लगाया जाता था। अब यहां यह मशीन स्थापित किए जाने अब मरम्मत भी जल्दी हो जाएगी। यह सेन्टर प्रारंभ होने से कर्मचारियों में भी हौसला बढ़ा है।
भावनगर-ओखा पैसेंजर कल वांकानेर तक जाएगी
राजकोट. राजकोट मण्डल पर इंजीनियरिंग विभाग की ओर से रेलवे क्रॉसिंग 96 पर गर्डर लॉंचिंग के लिए रविवार को चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा । इस चलते शनिवार को भावनगर से चलनेवाली ट्रेन 59207 भावनगर-ओखा पैसेंजर को वांकानेर में शार्ट टर्मिनेट किया जायेगा तथा यह ट्रेन वांकानेर-ओखा के बीच निरस्त रहेगी ।

Home / Ahmedabad / Video: पश्चिम रेलवे का पहला ओवरऑलिंग ट्रेक मशीन साबरमती में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.