Western railway को लॉकडाउन में 1743 करोड़ का नुक़सान
Western railway, lockdown, loss due to corona, Ahmedabad division : रिफंड अदायगी

अहमदाबाद. कोरोना वायरस (corona virus) के कारण पश्चिम रेलवे (western railway) पर कमाई का कुल नुकसान 1743 करोड़ रुपये से अधिक रहा है, जिसमें उपनगरीय खंड के लिए 256.33 करोड़ रुपये और गैर-उपनगरीय के लिए 1486.89 करोड़ रुपये का नुक़सान शामिल है। वहीं 1 मार्च से 13 जुलाई, तक टिकटों (Railway ticket) के निरस्तीकरण से पश्चिम रेलवे ने 395.27 करोड़ रुपए के रिफंड (refund) की अदायगी की है, जिसमें अहमदाबाद मंडल (ahmedabad) में जून से अगस्त में अब तक ३२ करोड़ का रिफंड किया। इस धनवापसी राशि में, अकेले मुंबई मंडल ने 188.68 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड किया है। अब तक, 60.71 लाख यात्रियों ने पश्चिम रेलवे पर अपने टिकट रद्द कर दिए हैं और तदनुसार अपनी रिफंड राशि प्राप्त की।
वहीं अहमदाबाद में जहां एक जून से अब तक 20 अगस्त तक 69, 2333 यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे, जिसमें आवक 47.84 करोड़ रुपए हुई थी, लेकिन 50,2062 यात्रियों ने टिकट रद्द कर दिए। इसके चलते 32.01 करोड़ का रिफंड किया गया।
401 पार्सल विशेष ट्रेनें चलाईं
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार लगभग 77 हजार टन अत्यावश्यक सामग्री का परिवहन पश्चिम रेलवे ने अपनी 401 पार्सल विशेष ट्रेन से किया है, जिसमें कृषि उत्पाद, दवाइयां, मछली, दूध समेत सामग्री हैं। इस परिवहन से होने वाली कमाई 24.35 करोड़ रुपए रही है। वहीं 58 मिल्क स्पेशल ट्रेनें पश्चिम रेलवे ने चलाई जिनमें 43 हजार टन से अधिक का भार था और वैगनों के पूर्णत: उपयोग से लगभग 7.53 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी प्रकार, पश्चिम रेलवे 333 कोविड -19 विशेष पार्सल ट्रेनें से 28,700 टन आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए चलाई गईं, जिनके जरिए 14.66 करोड़ रुपए कमाई हुई।
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज