अहमदाबाद

अहमदाबाद मंडल के 26 छोटे-बड़े स्टेशनों पर वाई-फाई

स्टेशनों पर रेलयात्री मुफ्त में वाईफाई सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं

अहमदाबादMar 05, 2019 / 11:01 pm

Pushpendra Rajput

अहमदाबाद मंडल के 26 छोटे-बड़े स्टेशनों पर वाई-फाई

अहमदाबाद. अहमदाबाद रेल मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों समेत 26 स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा से जोड़ दिया गया। सबसे पहले अहमदाबाद स्टेशन को वाई-फाई से जोड़ा गया है। बाद में साबरमती, मेहसाणा, मणिनगर, गांधीधाम, भुज, पालनपुर समेत स्टेशनों को जोड़ा गया था।
मौजूदा समय में वटवा, चांदलोडिया, आंबलीरोड, साणंद, जखवाडा, छारोड़ी, ध्रांगध्रा, हलवद, मालिया-मियाणा, देहगाम, प्रांतिज, सरदारग्राम, ऊंझा, छापी, उमरदाशी, सामख्यिाली और अंजार स्टेशनों को जोड़ा गया।
वहीं भावनगर रेल मंडल के जेतलसर एवं विरपुर स्टेशन को सोमवार से वाईफाई से जुड़ा गया। रेलयात्री स्टेशनों पर मुफ्त में वाईफाई सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवे प्रशासन रेलयात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने को तत्पर है।
भावनगर से अहमदाबाद के बीच साप्ताहिक ट्रेन
भावनगर. रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 19107/19108 अहमदाबाद-उधमपुर जन्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन को भावनगर तक विस्तारित करने का निर्णय किया है। यह ट्रेन भावनगर से अहमदाबाद के बीच सिहोर, धोला, बोटाद, सुरेन्द्रनगर गेट एवं विरमगाम स्टेशन पर ठहराव करेगी। भावनगर से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार प्रात: 04.50 बजे चलकर 09.50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी और अगले दिन अर्थात सोमवार शाम ५.30 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन उधमपुर से सोमवार शाम ८.50 बजे चलकर बुधवार सुबह 7. बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। बाद में अहमदाबाद से 7.25 बजे चलकर दोपहर २.10 बजे बुधवार को भावनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन से क्षेत्रीय लोगों को लाभ होगा तथा उनका आवागमन सुगम एवं आरामदायक होगा।
 

Home / Ahmedabad / अहमदाबाद मंडल के 26 छोटे-बड़े स्टेशनों पर वाई-फाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.