अहमदाबाद

world yoga day: गुजरात में 50 हजार से ज्यादा स्थलों पर डेढ़ करोड़ लोग करेंगे योग

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी : 1000 संतों के साथ सीएम का सांध्य योग

अहमदाबादJun 20, 2019 / 11:52 pm

Uday Kumar Patel

गुजरात में 50 हजार से ज्यादा स्थलों पर डेढ़ करोड़ लोग करेंगे योग

 
अहमदाबाद. राज्य में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 50 हजार स्थलों पर डेढ़ करोड़ लोग योग करेंगे। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित होगा जहां पर राज्यपाल ओ. पी. कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उपस्थित रहेंगे। पिछली बार सवा करोड़ लोगों ने सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
राज्य के 33 जिलों, 8 महानगरों, जिला, तहसील, नगरपालिका स्तर पर सामूहिक योग किया जाएगा। राज्य के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर योग का कार्यक्रम आयोजित होगा। इनमें अंबाजी, सोमनाथ, द्वारका, राणकी वाव, लोथल, सरखेज-रोजा, पावागढ़, मोढेरा का सूर्य मंदिर, डाकोर, शामलाजी, सिदी सैयद की जाली, अक्षरधाम, उदवाडा का पारसी मंदिर, पोरबंदर स्थित कीर्ति मंदिर, बौद्ध गुफाओं, सापूतारा जैसे पर्यटन स्थल शामिल हैं। स्कूलों-कॉलेजों सहित शैक्षणिक संस्थाओं, जीआईडीसी की औद्योगिक इकाइयों के साथ-साथ स्वैच्छिक संगठन भी शामिल होंगे।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी: 1000 संतों के साथ सीएम का सांध्य योग

राज्य में इस वर्ष के योग दिवस की विशेषता यह है कि 21 जून को दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा- स्टेच्यू ऑफ यूनिटी-परिसर में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां पर सांध्य योग होगा। नर्मदा जिले के केवडिया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी प्रांगण में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ-साथ शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र चुडास्मा और 1000 से ज्यादा संत-महंत और धर्मगुरु उपस्थित रहेंगे।

Home / Ahmedabad / world yoga day: गुजरात में 50 हजार से ज्यादा स्थलों पर डेढ़ करोड़ लोग करेंगे योग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.