scriptयोगा एक्सप्रेस ट्रेन का टपरी स्टेशन पर समय में बदला | Yoga Express train time changed at Tapri station | Patrika News

योगा एक्सप्रेस ट्रेन का टपरी स्टेशन पर समय में बदला

locationअहमदाबादPublished: Nov 23, 2022 11:15:10 pm

Submitted by:

Rajesh Bhatnagar

जलगांव यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, गुजरात की ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

योगा एक्सप्रेस ट्रेन का टपरी स्टेशन पर समय में बदला

योगा एक्सप्रेस ट्रेन का टपरी स्टेशन पर समय में बदला

अहमदाबाद. पश्चिम रेलवे की ओर से अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन का टपरी जंक्शन स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया है।
बुधवार से ट्रेन संख्या 19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन का टपरी जंक्शन स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान का समय सुबह 9.56/9.58 बजे की बजाय 9.46/9.48 बजे रहेगा।
जलगांव यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, गुजरात की ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

अहमदाबाद/राजकोट. मध्य रेलवे के जलगांव-भुसावल खंड पर चौथी लाइन जोडऩे के लिए में जलगांव यार्ड में रीमॉडलिंग को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गुजरात की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी।
25 नवंबर व 2 दिसंबर को ट्रेन संख्या 16733 रामेश्वरम-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अंकाई-मनमाड-ईगतपुरी-कल्याण-वसई रोड होकर, 27 नवंबर व 4 दिसंबर की 16502 यशवंतपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया दौंड, पूना, कल्याण, वसई रोड होकर चलेगी।
29 नवंबर की 16501 अहमदाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन वाया वसई रोड, कल्याण, पूना, दौंड होकर, 16734 ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस वाया सूरत, वसई रोड, कल्याण, ईगतपुरी, मनमाड, अंकाई होकर, 2 दिसंबर की 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया इटारसी, संत हिरदाराम नगर, रतलाम, छायापुरी होकर चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो