scriptyoga, technical, support, association, MOU, sports | गुजरातभर में प्रशिक्षित किए जाएंगे योगा कोच | Patrika News

गुजरातभर में प्रशिक्षित किए जाएंगे योगा कोच

locationअहमदाबादPublished: Oct 23, 2021 11:28:06 am

Submitted by:

Pushpendra Rajput

गुजरात राज्य योग बोर्ड व गुजरात योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बीच एमओयू

गुजरातभर में प्रशिक्षित किए जाएंगे योगा कोच
गुजरातभर में प्रशिक्षित किए जाएंगे योगा कोच
गांधीनगर. गुजरात के हर जिलों में योगा कोच तैयार किए जाएंगे। इसके लिए गुजरात राज्य योग बोर्ड के चेयरमैन शीशपालसिंह एवं गुजरात योगासना स्पोर्टस एसोसिएशन अध्यक्ष उदीत सेठ के बीच एमओयू हुआ है। जहां गुजरात योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन सभी तकनीकी सहयोग करेगी। वहीं योगा बोर्ड गुजरात के सभी जिलों में योगा कोच को प्रशिक्षित करेगा। साथ ही योगासना ट्रेनर योगासना कोच भी तैयार करेंगे। प्रत्येक योगा कोच के तहत 100 योगा ट्रेनर्स होंगे।
योग बोर्ड के अध्यक्ष शीशपाल राजपूत ने कहा कि राज्यभर में एक लाख योग प्रशिक्षक तैयार किए जाएंगे और 25 हजार योग क्लास प्रारंभ किए जाएंगे। योगासना एकेडमी भी योगासना एथलेट को बेहतर प्रशिक्षण देगी और खिलाडिय़ों के लिए बेहतर माहौल, इन्फ्रास्ट्रक्र और स्पोर्ट्स साइंस सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.