दाहोद में चाइनीज डोर से युवक का गला कटा, 16 टांके लगाए
अहमदाबादPublished: Jan 10, 2023 10:16:07 pm
जान जाते बची


दाहोद में चाइनीज डोर से युवक का गला कटा, 16 टांके लगाए,दाहोद में चाइनीज डोर से युवक का गला कटा, 16 टांके लगाए,दाहोद में चाइनीज डोर से युवक का गला कटा, 16 टांके लगाए
दाहोद/आणंद. दाहोद स्थित जीआईडीसी के समीप चाइनीज डोर से एक युवक का गला कट गया और उसकी जान जाते बच गई। वहीं आणंद शहर व जिले में पुलिस ने चाइनीज डोर के साथ चार लोगों को पकड़ा है।
दाहोद के बाजार में बिकने वाली चाइनीज डोर वाहन चालकों व पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। शहर की जीआईडीसी के समीप चाइनीज डोर से एक युवक का गला कटने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने युवक के गले पर 16 टांके लगाए।