script108 projects: 81 completed in 6 years, how will 26 be completed in 6 m | 108 प्रोजेक्ट : 6 साल में 81 पूरे, 6 माह में 26 कैसे होंगे पूरे... | Patrika News

108 प्रोजेक्ट : 6 साल में 81 पूरे, 6 माह में 26 कैसे होंगे पूरे...

locationअजमेरPublished: Sep 27, 2022 01:06:50 am

Submitted by:

CP Joshi

स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट का हाल-ए-सूरत, बड़े प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी, सीवरेज, अफसरशाही हावी, नेताओं की भी नहीं चली

108 प्रोजेक्ट : 6 साल में 81 पूरे, 6 माह में 26 कैसे होंगे पूरे...
108 प्रोजेक्ट : 6 साल में 81 पूरे, 6 माह में 26 कैसे होंगे पूरे...
चन्द्र प्रकाश जोशी

अजमेर. केन्द्र सरकार का अजमेर को स्मार्टसिटी बनाने के सपना अभी भी अधूरा है। स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट की समयावधि जहां पूरी होने वाली है, वहीं पेयजल, सड़क, सीवरेज के काम आज तक पूरे नहीं हुए हैं। छह साल में जहां छोटे-बड़े 81 प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं, जबकि शेष 6 माह में 26 बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करना चुनौती बना हुआ है।धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी अजमेर को स्मार्टसिटी के रूप में विकसित करने की योजना में शुरू से ही अफसरशाही हावी रही है। अफसरों के सामने नेताओं की राजनीति भी फेल साबित हुई है। प्रोजेक्ट को पूरा करने की तिथियां बदली रहीं हैं, लेकिन प्रोजेक्ट तय समय पर पूरे नहीं हो पाए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.