script

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र पर फिर चिकित्सा विभाग मेहरबान

locationअजमेरPublished: Jul 14, 2019 02:43:10 am

Submitted by:

dinesh sharma

नागौर और टोंक जिले के 13 नर्सिंगकर्मियों के तबादले केकड़ी ब्लॉक में, विभाग ने मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के नाम पर अजमेर संभाग के जिलों से कार्य व्यवस्थार्थ के नाम पर एक दर्जन से अधिक प्रसाविकाओं को तैनात कर दिया

13 transfer of nursing personnel to kekri block

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र पर फिर चिकित्सा विभाग मेहरबान

जयपुर/अजमेर.

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र केकड़ी पर चिकित्सा विभाग की मेहरबानी का एक और मामला सामने आया है। विभाग ने मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के नाम पर अजमेर संभाग के जिलों से कार्य व्यवस्थार्थ के नाम पर एक दर्जन से अधिक प्रसाविकाओं को तैनात कर दिया है।
जबकि जिन उपस्वास्थ्य केंद्रों से इन प्रसाविकाओं को लगाया गया है, वहां स्टाफ की उपलब्धता के हालात बेहद खराब हैं। गौरतलब है कि केकड़ी पर पूर्व में डॉक्टरों की तबादला सूची में भी विभाग की मेहरबानी सामने आ चुकी है।
आदेश में यह लिखा

11 जून 2019 को अजमेर जोन के संयुक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक ने 13 प्रसाविकाओं को ‘कार्य व्यवस्थार्थÓ के नाम पर अजमेर के केकड़ी में लगाने के आदेश जारी किए थे।
इसमें लिखा था कि निर्देशानुसार संबंधित प्रसाविकाओं को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए उनके सामने अंकित रिक्त उपस्वास्थ्य केन्द्रों ब्लॉक केकड़ी जिला अजमेर में कार्यव्यवस्था के तहत लगाया जाता है।

READ MORE : विदेशी आंगन में खिल रहे हमारे फूल
अजमेर में 6 मरीज डेंगू-मलेरिया के

केकड़ी में मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए प्रसाविकाओं को भेजा गया है। अजमेर में अभी तक 6, टोंक में 4 और भीलवाड़ा में 9 मरीज सामने आए हैं।
READ MORE : अजमेर की इस दरगाह में अब कई स्थानों पर रात को सोने व रुकने पर पाबंदी

यहां से यहां किए तबादले

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेमाली से उपकेन्द्र चांदमा

उपस्वास्थ्य केन्द्र चाखेड़ लुहारिया से उपकेन्द्र हरपुरा
उपस्वास्थ्य केन्द्र नारेली रामपुलया नारेली से उपकेन्द्र (निमेड़ा)

उपस्वास्थ्य केन्द्र कासोलिया डाबला से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघेरा

उपस्वास्थ्य बल्दरखा उपरेड़ा से ऐड पोस्ट देवगांव

उपस्वास्थ्य केन्द्र काचरिया निवाई से उपकेन्द्र मीणों का नया गांव
उपस्वास्थ्य केन्द्र राजकोट देवली से उपकेन्द्र बाजटा

उपस्वास्थ्य केन्द्र नानेर मालपुरा से उपकेन्द्र जडाना

उपस्वास्थ्य केन्द्र मोरभाटियान टोडारायसिंह से उपकेन्द्र आमली

उपस्वास्थ्य केन्द्र धूली उनियारा से उपकेन्द्र शंभुपुरा

उपस्वास्थ्य केन्द्र किला रियांबड़ी से उपकेन्द्र सुंदरपुरा
उपस्वास्थ्य केन्द्र जलवाना मेड़तासिटी से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घटि

उपस्वास्थ्य केन्द्र रघुनाथपुरा परबतसर से उपकेन्द्र बिडला

एक प्रसाविका ने लिया स्थगन

इन प्रसाविकाओं में से एक टोंक जिले के टोडारायसिंह क्षेत्र के मोरभाटियान के उपस्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम सुशीला जाट ने एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिए अपील दायर कर राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण से स्थगन लिया है।
अधिकरण ने इस मामले में राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव सहित अन्य अफसरों से जवाब-तलब किया है। अधिकरण ने यह आदेश अपील पर प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए दिए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो