script14 की मौत 615 बिजली कर्मचारी कोरोना की चपेट में | 14 killed, 615 struck by electric worker Corona | Patrika News
अजमेर

14 की मौत 615 बिजली कर्मचारी कोरोना की चपेट में

बिजली कर्मियों में तेजी से फैल रहा संक्रमण
कई जगह बंद करने पर रहे हैं कार्यालय
अजमेर डिस्कॉम

अजमेरMay 06, 2021 / 06:04 pm

bhupendra singh

कोरोना संक्रमितों का बढ़ा आंकड़ा,

कोरोना संक्रमितों का बढ़ा आंकड़ा,

अजमेर. बिजली की निर्बाध आपूर्ति में जुटे बिजली कर्मचारियों electric worker में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom के ही 615 कर्मचारी कोरोना Corona संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब तक 14 अभियंताओं व कर्मचारियों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है। सोमवार को तीन अभियंताओं व एक लिपिक ने दम तोड़ दिया। अधिशाषी अभियंता हरीश मेघवाल, अशोक झा, कनिष्ठ अभियंता जयंती लाल गरासिया तथा लिपिक सोनू की कोरोना से मौत हो गई। एक अभियंता वेंटीलेटर पर हैं। निगम के अजमेर निवासी एक अतिरिक्त मुख्य अभियंता की भी हाल ही कोरोना से मौत हो गई थी। पिछले सात दिनों में निगम के करीब सवा तीन सौ कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं करीब सात सौ कर्मचारी हैं ऐसे जिनके परिजनों को करोना हो गया है। ऐसे कर्मचारी पहले ही होम कोरंटीन हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण कार्यालयों में कामकाज प्रभावित है। निगम मुख्यालय में भी बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
कार्यस्थल पर सुविधाओं का अभाव

कोरोना को लेकर अजमेर डिस्कॉम में लापरवाही बरती जा रही है। कार्यालयों में न तो थर्मल स्केनर हैं और न ऑक्सीमीटर, जो हैं वही भी खराब पड़े हैं। डिस्कॉम मुख्यालय को छोड़कर शेष कार्यालयों को सेनेटाइज भी नहीं किया जा रहा है। पंचशील मुख्यायालय को छोड़कर अन्य कार्यालयों में कहीं भी कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं की जा रही है। प्रबन्ध निदेशक ने सभी संभागीय मुख्य अभियंताओं तथा अधीक्षण अभियंताओ को सम्बन्धित जिले के सीएमएचओ से समन्वय कर कर्मचारियों के वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए लेकिन अभियंता लापरवाही बरत रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो