अजमेर में मिली 14 हजार शिकायतें, यूं सुधारी बिजली लाइन
अजमेरPublished: May 25, 2023 08:49:27 pm
कई जगह पेड़ों की शाखाएं टूटकर विद्युत लाइन पर गिर गईं। आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की आपूर्ति लाइन ठप हो गई।


fault in electric line in ajmer
बरसात और तेज हवा से बाधित बिजली की लाइन को टाटा पावर की टीम गुरुवार को दुरुस्त करने में जुटी रही। कई जगह फॉल्ट की 14 हजार शिकायतों को दुरुस्त किया गया। शहर में हरिभाऊ उपाध्याय नगर, शास्त्री नगर, कोटरा एरिया, आजाद नगर, क्रिश्चियन गंज, आनासागर लिंक रोड हजारीबाग, रामगंज, खरेखड़ी समेत कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित रही। कई जगह पेड़ों की शाखाएं टूटकर विद्युत लाइन पर गिर गईं। आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की आपूर्ति लाइन ठप हो गई। बुधवार रात और गुरुवार को पूरे दिन टाटा पावर टीम ने फॉल्ट दुरुस्त किए।