9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

150th Gandhi Jayanti: विदेशी लोगों की तरह डालनी पड़ेगी हमें सफाई की आदत

मनुष्य स्वयं एक प्रकृति और उसका सृजक है। हमें किसी संस्था-निकाय की तरफ देखने के बजाय सफाई की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

Google source verification

अजमेर.

मनुष्य स्वयं संपूर्ण प्रकृति है। हमें विदेशी मुल्कों (over sease) की तरह स्वच्छता को आदत बनानी चाहिए, तभी भारत विकसति देश बन सकेगा। यह बात महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह (prof. r.p.singh) ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में कही।

read more: MDSU: कराने होंगे दो सत्रों के दीक्षान्त समारोह एकसाथ

उन्होंने कहा कि गांधीजी ने अपने आचरण (habits), व्यवहार (behave) और विचारों (thaughts) में स्वच्छता को भी स्थान दिया था। उन्होंने अपने आश्रम में सबके लिए स्वच्छता (swachata ) अनिवार्य की थी। गांधीजी से प्रेरित होकर परदेसियों ने अपने देशों को साफ-सुथरा बना लिया। वहीं हमारे शहरों-गांवों में प्लास्टिक की थैलियां और गंदगी के चलते जलस्त्रोत (water bodies) खतरे में है। मनुष्य (human) स्वयं एक प्रकृति और उसका सृजक है। हमें किसी संस्था-निकाय की तरफ देखने के बजाय सफाई की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

read more: Gandhi Jayanti 2019 : गाँधीजी ने दिया सन्देश स्वच्छ रहेगा भारत देश

परिसर की सफाई
इस दौरान विद्यार्थियों (Students), राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयं सेवकों, अधिकारियों, शिक्षकों और कार्मिकों ने प्लास्टिक की थैलियां (plastic), बोतल (bottle), कचरा एकत्रित किया गया। विद्यार्थियों ने परिसर में रैली निकाली। कुलपति (vice chancellor) ने परिसर में स्वच्छता की शपथ दिलाई। प्रो. लक्ष्मी ठाकुर, प्रो. अरविंद पारीक, प्रो. आशीष भटनागर, प्रो. सुभाष चंद्र, प्रो. शिवदयाल सिंह, प्रो. सुब्राते दत्ता प्रो. प्रवीण माथुर और अन्य मौजूद थे।

read more: MDSU: युवाओं की प्रतिभा निखारेगा अन्तर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम

150 कैडेट्स ने किया रक्तदान

11 राजस्थान बटालियन एनसीसी (NCC) के तत्वावधान मे स्वच्छता पखवाड़ा जारी है। बुधवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc-gca), दयानंद कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय किशनगढ, भगवन्त यूनिर्वसिटी सेंट विल्फे्रड इंजीनियरिंग कॉलज (engineering college) सौ एनसीसी कैडेट ने भाग लया। सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट अमन ग्रेवाल, कमान अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल कनीनिका ठाकुर प्रशासनिक अधिकारी एवं नायब सूबेदार मजीद मंडल, सीएचएम महेश परमार एवं हवलदार कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

read more: RPSC: मुख्य परीक्षा के लिए 1228 अभ्यर्थी सफल घोषित

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड में द्वितीय अधिकारी दिपेश कुमार सिसोदिया के नेतृत्व मे स्वच्छता एवं जनजागरूता रैली निकाली गई। समापन समारोह (closing ceremony) में एसपीसी-जीसीए के प्राचार्य ने कैडेट को संबोधित किया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार यादव, लेफ्टिनेंट मीनाक्षी गहलोत और अन्य मौजूद