अजमेर

दफ्तरों के औचक निरीक्षण में 172 कार्मिक अनुपस्थित, नोटिस जारी

खुली पोल, नहीं सुधरे हालात, अभियान में सोमवार को 48 कार्यालयों में किया निरीक्षण
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार सोमवार को पूरे जिले में सघन औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण में १७२ कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिला कलक्टर ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही कार्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

अजमेरMar 02, 2021 / 12:01 am

Dilip

दफ्तरों के औचक निरीक्षण में 172 कार्मिक अनुपस्थित, नोटिस जारी

धौलपुर. जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशानुसार सोमवार को पूरे जिले में सघन औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण में १७२ कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिला कलक्टर ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही कार्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
जिले के सभी अधिकारियों को विभागवार कार्यालयों तथा अन्य संस्थाओ के सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में सरकारी कार्यालयों में कार्मिकों की समय पर उपस्थिति तथा अन्य व्यवस्थाओं की जांच हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सहित सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों तथा अन्य अधिकारियों को सघन जांच अभियान में लगाया गया।
सघन जांच अभियान में सीईओ जिला परिषद द्वारा 14 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सीपीओं कार्यालय में 1, पंचायत समिति में 6, कृषि उपज मण्डी में 3, उप निदेशक कृषि में 1, सहायक निदेशक कृषि में 2, सहायक निदेशक उद्यान में 2, कोष कार्यालय में 1 कार्मिक अनुपस्थित पाया गया। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी धौलपुर द्वारा 8 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसमें एईएन पीएचईडी कार्यालय शहर में 4, एईएन पीएचईडी कार्यालय ग्रामीण में 1, एक्सईन पीएचईडी में 7, जीपीएफ बीमा में 11, श्रम कल्याण में 5, खेलकूद में 3, नगर परिषद में 4, तहसील धौलपुर सामान्य प्रशासन में 2 भू अभिलेख शाखा में 6 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
एसडीओं बाड़ी की ओर से किए गए निरीक्षण में 2, एसडीएम सरमथुरा की ओर से किए गए निरीक्षण में 6, एसडीएम राजाखेड़ा द्वारा किए गए निरीक्षण में 32, तहसीलदार धौलपुर की ओर से किए गए निरीक्षण में 71 कार्मिक अनुपस्थित मिले। तहसीलदार धौलपुर द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग पर 10 बजे ताला लटका मिला तथा सभी कार्मिक अनुपस्थित पाए गए

Home / Ajmer / दफ्तरों के औचक निरीक्षण में 172 कार्मिक अनुपस्थित, नोटिस जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.