scriptस्मार्ट सिटी के तहत 19 पार्क विकसित किए | 19 parks developed under Smart City | Patrika News

स्मार्ट सिटी के तहत 19 पार्क विकसित किए

locationअजमेरPublished: Feb 24, 2020 09:43:49 pm

Submitted by:

bhupendra singh

जिम, झूले हरियाली से अलग ही नजारा,स्मार्ट सिटी के तहत खर्च हुए 5.27 करोड़

स्मार्ट सिटी के तहत 19 पार्क विकसित किए

ada

अजमेर. शहर में स्मार्ट सिटी Smart City के तहत 19 पार्क विकसितdeveloped किए गए हैं। इन पार्कों park में कसरत करने के लिए ओपन जिम, वाक-वे, बच्चों के लिए झूले, पौधे लगाना तथा पार्क में घास लगाकर हराभरा किया गया है। इसके अलावा लाइटिंग, रेलिंग, गेट व पार्क रंगरोगन तथा बैठने के लिए बैंच लगाने का काम भी किया गया है। इन पर 5.27 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। कई पार्क तो वर्षो से उपेक्षित थे। आसपास के लोग इनमें कचरा डाल रहे थे। हराभरा होने से अब इन पार्कों का नजारा ही अलग ही दिखता है।
स्मार्ट सिटी के तहत जनता कॉलोनी पार्क, मोइनिया इस्लामिया स्कूल पार्क, वैशाली नगर जी ब्लॉक, पिंक गार्डन कोटड़ा, कैलाशपुरी,खेल मैदान चंदवरदायी, माधव उद्यान, केशव उद्यान, बी.के.कौल नगर में 3 पार्क, कोटड़ा में 2, हरिभाऊ उपाध्याय नगर में 4, केशव नगर पार्क में जिम झूले व पेड़-पौधे लगाए गए हैं।
शहर के 42 पार्कों का होगा कायाकल्प

-एडीए की आवासीय योजनाओं के 36 पार्क की होगी मेंटीनेंस
-4 पार्क स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के जिम्मे

अजमेर. शहर को हरा-भरा बनाने तथा लोगों की सुविधा के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण की कॉलोनी सहित अन्य आवासीय क्षेत्रों में 42 पार्क विकसित किए जाएंगे। इनमें 38 पार्कों के विकास पर प्राधिकरण करीब 1.50 करोड़ रुपए खर्च करेगा जबकि 4 पार्क स्मार्ट सिटी के तहत विकसित होंगे जिन पर करीब 3.50 करोड़ खर्च होंगे। स्मार्ट सिटी के तहत पुलिस लाइन, मीर शाह अली कॉलोनी, हेमू कॉलोनी पार्क तथा इंदिरा कॉलोनी आवासीय परिसर पीडब्ल्यूडी में पार्क विकसित किया जाएगा। इनमें पार्क की बाउंड्रीवाल, घास, वॉक-वे, रेलिंग व रंगरोगन का काम होगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकसित होने वाले इन पार्क के रखरखाव का जिम्मा भी स्मार्ट सिटी कंपनी संभालेगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब तक शहर के 11 पार्को को विकसित किया जा चुका है।
एडीए के 38 पार्कों का होगा विकास
अजमेर-उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अजमेर विकास प्राधिकरण की पंचशील, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बी.के.कौल नगर, प्रगति नगर व कोटड़ा आवासीय योजनाओं के करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च 38पार्क विकसित किए जाएंगे। इनमें पौधरोपण के साथ लॉन एरिया भी विकसित किया जाएगा। इस पर तकरीबन 50 लाख की रकम खर्च होगी। इसके अलावा पार्क की मरम्मत पर 81 लाख रुपए झूलों को ठीक कराने पर 5 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। आनासागर लिंक रोड चौपाटी की मरम्मत पर 11 लाख रुपए का तकमीना बनाया गया है। यहां रंग-रोगन करने के साथ ही पत्थर व लाइट आदि लगाई जाएंगी। प्राधिकरण आयुक्त ने इन कामों की स्वीकृति जारी कर दी है।
पार्क में क्या करवाना है 181 पर दें सुझाव
प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है पार्क का विकास कॉलोनी के लिए लोगों के लिए किया जा रहा है। पार्क में क्या काम करवाना है इसकी जानकारी व सुझाव प्राधिकरण आयुक्त, सचिव तथा सम्बन्धित एक्सईएन को दी जा सकती है। इसके अलावा यदि पार्को में हो रहे कार्य खानापूर्ति की जा रही है तो इसकी शिकायत पर आमजन 181 सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करवाई जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो