scriptधौलपुर व राजाखेड़ा में ढाई लाख मतदाता लिखेंगे प्रत्याशियों का भाग्य | 2.5 lakh voters will write the fate of the candidates | Patrika News

धौलपुर व राजाखेड़ा में ढाई लाख मतदाता लिखेंगे प्रत्याशियों का भाग्य

locationअजमेरPublished: Oct 19, 2021 12:55:22 am

Submitted by:

Dilip

आज रवाना होंगे मतदान दल, कल होगा मतदान
पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण का चुनाव बुधवार को होगा। इस दौरान धौलपुर तथा राजाखेड़ा पंचायत समिति में सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा। दोनों पंचायत समितियों में करीब 2.50 लाख मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य लिखेंगे

धौलपुर व राजाखेड़ा में ढाई लाख मतदाता लिखेंगे प्रत्याशियों का भाग्य

धौलपुर व राजाखेड़ा में ढाई लाख मतदाता लिखेंगे प्रत्याशियों का भाग्य

धौलपुर. पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के प्रथम चरण का चुनाव बुधवार को होगा। इस दौरान धौलपुर तथा राजाखेड़ा पंचायत समिति में सदस्यों के लिए मतदान किया जाएगा। दोनों पंचायत समितियों में करीब 2.50 लाख मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य लिखेंगे। इसके लिए मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद मतदान दलों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। वहीं, सोमवार को जोनल मजिस्ट्रेटों को रवाना किया गया। मतदान केन्द्रों के आस-पास पुलिस पार्टियों ने गश्त करना शुरू कर दिया है।
इतने मतदाता करेंगे मतदान का उपयोग
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य चुनाव में पंचायत समिति धौलपुर में जिला परिषद चुनाव के लिए 5 वार्डों के कुल 1 लाख && हजार 278 मतदाता, पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए 29 वार्डों के कुल 1 लाख 29 हजार &29 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं, पंचायत समिति राजाखेड़ा में जिला परिषद के लिए 4 वार्डों के कुल 1 लाख 18 हजार 457 तथा पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए 25 वार्डों के कुल 1 लाख 18 हजार 457 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
मतदान दलों के लिए रहेगी बसों की व्यवस्था
मतदान दलों की रवानगी के लिए निर्वाचन विभाग ने बसों की व्यवस्था भी की पंचायत समिति धौलपुर व राजाखेड़ा में 20 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए मतदान दल 19 अक्टूबर को रवाना होंगे। मतदान दल राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़ी रोड धौलपुर से रवाना होंगे। मतदान दलों में जिले के विभिन्न उपखण्डों से कार्मिक राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आएंगे। मतदान बाद उसी दिन शाम को मतदान की सामग्री जमा कराकर अपने गन्तव्य के लिए रवाना होंगे। जिला कलक्टर के अनुसार मतदान दलों में लगे कार्मिकों को राजाखेड़ा, सैंपऊ, बाड़ी, बसेड़ी व सरमथुरा से पॉलीटेक्निक कालेज बाडी रोड धौलपुर तक लाने के लिए रिजर्व बसों में से दो-दो बसें प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय पर प्रात: 6 बजे लगाई जाएंगी। मतदान के बाद मतदान सामग्री जमा कराकर कार्मिकों को वापस उनके गन्तव्य तक जाने के लिए यही बसें शाम 7 बजे पॉलिटेक्निन कॉलेज से रवाना होंगी। इसके अलावा मतदान दलों में लगे कार्मिकों को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मतदान दल रवानगी स्थल तक पहुंचाने के लिए बस स्टैण्ड धौलपुर एवं गुलाब बाग चौराहा धौलपुर पर शटल बसें भी सुबह 7.&0 बजे से लगेंगी।
जोनल मजिस्ट्रेटों को किया रवाना
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए कलक्ट्रेट सभागार में अंतिम प्रशिक्षण देकर जोनल मजिस्ट्रटों को रवाना किया गया। प्रशिक्षण में कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बूथवार कानून व्यवस्था, मतदान दल के लिए आवास, भोजन, विद्युत, पेयजल व्यवस्था आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए। साथ ही मतदाताओं को भयमुक्त करने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी निरन्तर मतदाताओं के सम्पर्क रहें। सभी जोनल मजिस्ट्रेट को रूट चार्ट के अनुसार मतदान केन्द्रों की स्थिति देखने व भयग्रस्त मतदाताओं को चिह्नित करने के निर्देश दिए। वहीं जिस वाहन पर अनुमति पत्र चस्पा न हो, उसे तत्काल जब्त करने तथा दूसरे राÓयों और जिलों की सीमाओं पर चौकसी रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हिकरण करके सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इनका कहना हैजिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाएंगे। जोनल मजिस्ट्रेटों को रवाना कर दिया गया है। आज मतदान दल रवाना होंगे। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।- राकेश कुमार जायसवाल, जिला कलक्टर, धौलपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो