scriptमलेरिया के कीटाणुओं से लडऩे में सक्षम होता है टूथपेस्ट | Toothpaste contains anti-malarial elements | Patrika News

मलेरिया के कीटाणुओं से लडऩे में सक्षम होता है टूथपेस्ट

Published: Jan 20, 2018 11:03:25 pm

इस बीमारी से लडऩे के लिए जहां कई प्रकार की दवाइयां मौजूद हैं, तो मलेरिया परजीवियों में भी इन दवाइयों से लडऩे की क्षमता तेजी से बढऩे लगी है।

Toothpaste

लंदन में हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि टूथपेस्ट, साबुन और डिटरजेंट में एक ऐसा तत्व पाया जाता है, जो मलेरिया के कीटाणुओं से लडऩे में सक्षम है। रोबोट वैज्ञानिक ईव की अगुआई में हुए शोध के मुताबिक, टूथपेस्ट में पाया जाने वाला ट्राइक्लोजन नामक तत्व मलेरिया परजीवी विशेषकर डीएचएफआर नामक एक एंजाइम पर हमला कर उसकी वृद्धि को रोकता है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो