scriptआनासागर जोन में 20 और सिटी जोन में 10 किमी सीवर लाइन डाली | 20 km sewer line in Anasagar zone and 10 km sewer line in city zone | Patrika News
अजमेर

आनासागर जोन में 20 और सिटी जोन में 10 किमी सीवर लाइन डाली

दोनों जोन में 300 घरों को जोड़ा सीवर लाइन से
5 किमी रोड भी बनाई

अजमेरMay 06, 2021 / 07:40 pm

bhupendra singh

 sewer line

sewer line

अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट smart city project के तहत 156 करोड़ की लागत से Anasagar zone आनासागर एवं शहरी जोन city zone में 164 किलोमीटर नई सीवर लाइन डाली जा रही है। दोनों जोन में लगभग 42 हजार 615 नये कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए 5909 मेल ***** बनाए जाएंगे। वहीं अब तक आनासागर जोन में 20 एवं सिटी जोन में 10 किलोमीटर सीवर लाइन sewer line डाली जा चुकी है। 300 घरों को सीवर कनेक्शन से जोड़ते हुए 5 किमी सड़क का डामरीकरण भी किया गया 8 मिसिंग लिंक को भी जोड़ा गया है। आनासागर जोन में सागर विहार, वैशाली नगर, छतरी योजना सहित अन्य क्षेत्रों में सीवर लाइन डाली जा रही है। आनासागर जोन में 110 एवं सिटी जोन में 54 किलोमीटर सीवर लाइन डाली जाएगी। यह कार्य सितम्बर 2022 तक पूरा करना है। हालांकि होली के बाद शादियों के सीजन व कोरोना महामारी के कारण फिलहाल काम की गति धीमी है।
42 कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य

शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 42 हजार 615 सीवरेज कनेक्शन जारी किए जाएंगे। अब तक शहर में 42 हजार घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जा चुका है। सीवरेज लाइन का काम नगर निगम करवा रहा है। एसटीपी का होगा प्रभावी उपयोग सीवर लाइन डालने और प्रत्येक घर को सीवर कनेक्शन से जोडऩे के बाद खानपुरा एसटीपी और आनासागर एसटीपी का प्रभावी उपयोग हो सकेगा। वर्तमान में खानपुरा ट्रीटमेंट प्लांट पर जाने वाले सीवरेज जोन में छूटे हुए 28 क्षेत्रों में सीवरेज लाइन डाला जाना प्रस्तावित किया गया। फार्म भर कर लें सीवर कनेक्शन सीवर कनेक्शन लेने के लिए आमजन को नगर निगम में फार्म भर कर जमा करवाना होगा। इसके साथ ही 600 रूपए की रसीद कटवानी होगी तथा अपना पानी का बिली भी देना होगा। इसके बाद नगर निगम सीवरेज कनेक्शन करेगा।
आनासागर जोन

आनासागर जोन में 85 करोड़ की लागत से 110 किमी सीवर नेटवर्क तैयार किया जाएगा। 16 हजार 115 नये कनेक्शन भी दिए जाएंगे। 4 हजार 674 मेनहोल बनाए जाएंगे। इस जोन में शिव विहार, कीर्ति विहार में 11.5 किमी, महावीर कॉलोनी में 3.5 किमी, हरिभाऊ में शेष रही 16 किमी, गणपति नगर में 12 किमी, नागफ णी में 20 किमी, वैशाली नगर छत्री योजना,अम्बिहार बी ब्लॉक, जनता कॉलोनी, सागर विहार में 14.5 किमी रातीडांग में 3.5 किमी प्रगति नगर रोड,वी.के.एस पार्क में 0.5 किमी.महाराणा प्रताप नगर में 761 मीटर क्षेत्र में सीवर लाइन डाली जाएगी।
शहरी जोन

शहरी जोन में 71 करोड़ की लागत से 54 किमी सीवर नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इस जोन में 26 हजार 500 सीवर कनेक्शन दिए जाएंगे। 2 हजार 235 मेनहोल बनाए जाएंगे। 10 साल का ओएंडएम करना होगा। इस जोन में विज्ञान नगर में 6 किमी, अजय नगर सतगुरू कॉलोनी के आसपास 5.5 किमी, भगवनगंज में 1 किमी,नारीशाला रोड पर 1.2 किमी, पहाडग़ंज के पास रेलवे कॉलोनी के आसपास में 4.5 किमी,मदार रेलवे स्टेशन के पीछे 5 किमी,चन्दरवरदायी क्षेत्र में 8.5 किमी, भजनगंज में 2.5 किमी,भोंपो का बाड़ा व पुलिस लाइन में 2.2 किमी, जेपी नगर में 5 किमी क्षेत्र में सीवर लाइन डाली जाएगी।
फैक्ट फाइल

-शहर में सर्वप्रथम पीएचईडी ने 1994 में 4 करोड़ रुपए खर्च दरगाह क्षेत्र मे 8.3 किमी सीवर लाइन डाली। 832 सीवरेज कनेक्शन किए गए लेकिन आधे-अधूरे।

-आरयूआईडीपी में वर्ष 2002 से 2008 तक करोड़ों खर्च कर शहर में 237 किमी लाइन डाली जानी थी लेकिन 207 किमी लाइन डाली गई लेकिन कनेक्शन नहीं किए गए।
-बीएसयूपी के तहत वर्ष 2010-2013 में छतरी योजना में करोड़ों खर्च कर एडीए ने 6.12 किमी सीवर लाइन डाली। सीवरेज कनेक्शन नहीं हुए।

-जेएनएनयूआरएम के तहत शहर में 115 किमी लाइन डाली जानी थी लेकिन 112.70 किमी लाइन डाली गई। सीवरेज कनेक्शन नहीं किए गए। करोड़ों खर्च कर पंचशील,हरिभाऊ, शास्त्री नगर क्षेत्र में,महाराणा प्रताप एरिया में लाइन डाली गई।
-अमृत योजना के तहत शहर में 46.3 किमी लाइन डाली गई। नगर निगम ने इसके लिए 82.30 करोड़ का ठेका दिया गया। सीवर लाइन वर्ष 2017-2019 के बीच डाली गई। 13 हजार सीवर कनेक्शन करने थे जबकि 8 हजार सीवर कनेक्शन ही किए गए।

Home / Ajmer / आनासागर जोन में 20 और सिटी जोन में 10 किमी सीवर लाइन डाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो