scriptकोरोन गाइड लाइन उल्लंघन पर 200 दुकानें सीज 22 लाख का जुर्माना | 200 shops seized 22 million fine for coronation guide line violation | Patrika News

कोरोन गाइड लाइन उल्लंघन पर 200 दुकानें सीज 22 लाख का जुर्माना

locationअजमेरPublished: May 14, 2021 07:48:52 pm

Submitted by:

bhupendra singh

12 हजार 798 लोगों पर हुई कार्रवाई
पुलिस व इंसीडेंट कमांडरों की सख्ती जारी

ajmer

ajmer

अजमेर. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंन coronation guide line violation करने पर इंसीडेंट कमांडर्स की सख्ती जारी है। 31 मार्च से 11 मई तक उल्लंघन के मामले में अब तक जिले में 200 दुकानों को सीज shops seized किया जा चुका है। मास्क नहीं लगाने तथा सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 12 हजार 798 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 22 लाख 63 हजार 100 रूपए का जुर्माना fine भी वसूल किया गया है। सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 10 हजार 911 लोगों से 11 लाख 17 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। जबकि मास्क नहीं लगाने पर अब तक 1 हजार 887 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 9 लाख 5 हजार 600 रुपए वसूले गए हैं। पुलिस ने 15 लाख 78 हजार 800 रूपए जबकि इंसीडेंट कमांडरों ने 6 लाख 84 हजार 300 रूपए का जुर्माना लगाया है। कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन पर कार्रवाई के मामले में पुलिस इंसीडेंट कमांडरों से आगे रही।
इंसीडेंट कमांडर

इंसीडेंट कमांडरों ने मास्क नहीं लगाने के मामलें में 910 लोगों का चालान काटते हुए 4 लाख 51 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला जबकि सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 2 हजार 273 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 लाख 33 हजार 300 रूपए का चालान किया गया।
पुलिस

पुलिस ने अब तक सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 8 हजार 738 हजार लोगों से 8 लाख 73 हजार 800 रुपए का चालान किया गया। जबकि मास्क नहीं पहने पर 977 लोगों का चालान काटते हुए 5 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। जिले में 2036 कंटोनमेंट जोनजिले अब तक 2 हजार 36 कंटोनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 1913 तथा शहर क्षेत्र में 223कंटोनमेंट जोन बनाए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो