script20667 agriculture connections released in 7 months | 7 महीने में 20667 कृषि कनेक्शन जारी | Patrika News

7 महीने में 20667 कृषि कनेक्शन जारी

locationअजमेरPublished: Dec 07, 2021 06:53:11 pm

Submitted by:

bhupendra singh

अजमेर डिस्कॉम

ajmer discom
ajmer discom
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम चालू वित्तीय वर्ष के 7 महीनों में अक्टूबर तक 20667 कृषि कनेक्शन जारी किए हैं। निगम के एमडी वी.एस.भाटी के अनुसार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए तीनों डिसकॉम्स को 50 हजार कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य दिया था। अजमेर सिटी सर्किल में 773, अजमेर जिला सर्किल में 1162, भीलवाड़ा 2997, नागौर 1227, झुंझुनूं 2241, सीकर 2787, बांसवाड़ा 882, डूंगरपुर 1418, चित्तौडगढ़़ 2629, प्रतापगढ़ 1350, राजसमंद 712 तथा उदयपुर में 2489 कृषि कनेक्शन जारी किए गए है। जारी किए गए कनेक्शनों में अनुसूचित जाति के 3162 कनेक्शन, सामान्य के 8212, अनुसूचित जनजाति के 3798 कनेक्शन तथा बूंद-बूंद सिंचाई योजना के तहत 5442 कनेक्शन जारी किए गए।
7 माह में 11 केवी की 4360 किमी लाइन डाली
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.