अजमेर

अजमेर जिले के 24 दिव्यांगजन को मिलेगी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

सांसद मद 2019-20 से 10.8 लाख की वित्तीय राशि स्वीकृत

अजमेरJan 03, 2021 / 02:01 am

dinesh sharma

अजमेर जिले के 24 दिव्यांगजन को मिलेगी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

मदनगंज-किशनगढ़ ( अजमेर ).
अजमेर जिले के दिव्यांगजन के लिए राहत की खबर है। जिले के 24 दिव्यंागजन को नए साल की सौगात के रूप में जल्द ही मोटराइज्ड ट्राई साईकिल मिलेगी। सांसद मद 2019-20 के तहत 10.8 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही कार्यकारी एजेंसी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर की कमेटी मोटराइज्ड ट्राई साइकिलों की खरीद करेगी। इसके बाद दिव्यांगजन में इनका वितरण होगा।
सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर के सभी विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजन से मिले आवेदन पत्रों पर कार्रवाई कराते हुए सांसद मद से 39 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल (बैट्री चलित, स्कूटी, ई-रिक्शा) की अनुशंसा जिला कलक्टर को भिजवाई।
इस पर जिला परिषद अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत एवं ग्रामीण कार्य निर्देशिका 2010 के अन्र्तगत कार्यकारी एजेंसी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर 24 दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई। कार्यकारी एजेंसी को 10.8 लाख रुपए राशि हस्तानांतरित की गई है।
इन्हें मिलेगी मोटराइज्ड ट्राई साईकिल

अजमेर के भगवानगंज निवासी अशोक कुमार दुहा, सरवाड़ जगपुरा के श्योजीराम धाकड़, सरवाड़ के रेगरान मौहल्ला निवासी उगमाराम रेगर, अजमेर के लौंगिया मौहल्ला निवासी शन्नू, टॉडगढ़ की मीना चौहान, अजमेर गुर्जर धरती निवासी कृष्णा, सरवाड़ के वार्ड संख्या-2 निवासी गणपतलाल माली, सरवाड़ के ग्राम खिरिया निवासी नगीनादेवी रेगर को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलेगी।
इसी तरह रूपनगढ़ निवासी श्वेता शर्मा, होशियारा के रामचन्द्र, अजमेर कालु की ढाणी निवासी रमेश सोरेला, मगरा निवासी कालूराम, किशनगढ़ के वार्ड संख्या-21 निवासी महेश कुमार, अजमेर के मदारपुरा के मनोजसिंह, अजमेर के बलवीरसिंह रावत, अजमेर के गोडियावास के भागचंद रावत को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलेगी।
इसी तरह केकड़ी के कादेडा निवासी रफीक, अजगरा के मस्तपुरा निवासी यशवंतसिंह शेखावत, रामसर के शक्तिमान रेगर, अजमेर के फॉयसागर रोड की नेहा सोनी, सरवाड़ के वार्ड संख्या-13 की मीनू शर्मा, जयपुर रोड अजमेर की तनकम रोबर्ट, भिनाय के देवलियाकलां की सोनू चौधरी, सरवाड़ के भगवानपुरा के सावरलाल जाट को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.