30 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन पत्र, अब तक 510 आवेदन वितरित
अजमेरPublished: Nov 04, 2023 11:33:14 pm
प्रमुख राजनीतिक दलों के सामने निर्दलीय उतरे चुनाव मैदान में
विधानसभा आम चुनाव-2023 की नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन अब तक कुल 510 आवेदन वितरित किए जा चुके हैं। शनिवार को 30 अभ्यर्थियों के 39 नामांकन जमा किए गए।


Rajasthan Assembly Elections 2023 : भाजपा : पुराना मतलब टिकाऊ और जिताऊ, कांग्रेस : बदले चेहरों से उम्मीद नई
अजमेर. विधानसभा आम चुनाव-2023 की नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन अब तक कुल 510 आवेदन वितरित किए जा चुके हैं। शनिवार को 30 अभ्यर्थियों के 39 नामांकन जमा किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में शनिवार को 30 अभ्यर्थियों के 39 नामांकन पत्र जमा हुए। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 4, पुष्कर में 5, अजमेर उत्तर में 5, अजमेर दक्षिण में 2, नसीराबाद में 4, ब्यावर में 3, मसूदा में 4 तथा केकड़ी में 3 उम्मीदवारों के आवेदन पत्र जमा हुए।