मेले में मिला 359 आशार्थियों को जॉब ऑफर
जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित
अजमेर
Published: April 21, 2022 09:52:47 pm
अजमेर. ऑन जाॅब ट्रेनिंग के इच्छुक बेरोजगार युवाओं के लिए जिला स्तरीय अप्रेंटिसशिप मेला गुरूवार को अरबन हाट में आयोजित हुआ। इसमें 22 प्रतिष्ठानों ने भाग लेकर 359 आशार्थियों को लाभान्वित किया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा के प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार नरेश शर्मा ने बताया कि आईटीआई तथा सुक्ष्म एवं लघु उद्यम मंत्रलय (एमएसएमई) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेले में 22 प्रतिष्ठानों द्वारा हिस्सा लेकर युवाओं के साक्षात्कार लिए गए। मेले में 700 से अधिक अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
जिले तथा आस-पास के उद्योगपतियों ने इस मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया। जिले के प्रतिष्ठित उद्योगों व प्रतिष्ठानों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से विविध क्षेत्रों में अप्रेन्टिस चयन किए। उन्होंने बताया कि इस मेले में श्री सीमेन्ट लिमिटेड, श्री भगवती मशीन प्राईवेट लिमिटेड , स्टेण्डर्ड अलाॅय इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड अजमेर, अम्बिका केबल मशीन प्राईवेट लिमिटेड अजमेर, होटल ग्रेन्ड जिनिया , मित्तल हाॅस्पिटल, क्षेत्रपाल हाॅस्पिटल एवं संदीप मोटर्स भीलवाडा सहित अन्य प्रतिष्ठानों ने हिस्सा लिया।
जिले के शिक्षुता सर्वेयर ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि लाभान्वित हुए अभ्यार्थियों का आॅनलाईन काॅन्टेªक्ट शीघ्र ही संबंधित कम्पनियों के सहयोग से जनरेट किया जाएगा। इसके पश्चात अभ्यर्थी बतौर शिक्षु शीघ्र प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। मेले के समन्वयक एवम् संस्थान के उपाचार्य शैलेन्द्र माथुर ने मंच संचालन किया। उन्होंने बताया कि तकनीकी क्षेत्रों के अतिरिक्त गैर तकनीकी क्षेत्रों के अभ्यार्थी भी इस मेले में लाभान्वित हुए है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि उद्योगपति एस.डी. बाहेती,जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव वी.पी. सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक रवीश कुमार शर्मा, प्राविधिक शिक्षा क्षेत्राीय कार्यालय के उपनिदेशक ए.के. नागर, रोजगार विभाग के सहायक निदेशक धर्मपाल मीणा, स्टेण्डर्ड अलाॅय की डायरेक्टर प्रियल बाहेती, आईटीआई ब्यावर के प्राचार्य एस.बी. माथुर तथा आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक प्रहलाद माथुर उपस्थित थे।
विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक
अजमेर. संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा की अध्यक्षता में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक शुक्रवार,को दोपहर 3.30 बजे संभागीय आयुक्त सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी संयुक्त निदेशक रूद्रा रेणु ने दी।

job fair
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
