
Beawar News: ब्यावर। क्षेत्र में अवैध खनन कर करोड़ों के वारे-न्यारे किए जा रहे हैं। सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिला कलक्टर को रायपुर तहसील के चांग गांव में लीज क्षेत्र से बाहर अवैध खनन की शिकायत मिली। जिला कलक्टर ने प्रशासन, पुलिस व खनिज विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर मौके पर भेजा। जहां पर अवैध खनन पाया गया। खनिज विभाग ने इस पर 38 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत के आदेश पर रायपुर उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस व खनिज विभाग के संयुक्त टीम ने मंगलवार को अवैध खनन के विरुद्ध चांग में दबिश दी। टीम ने रायपुर क्षेत्र की चांग तहसील के ग्राम अमरगढ़ में करणी कृपा ग्रेनाइट फर्म द्वारा लीज क्षेत्र से बाहर अवैध खनन किए जाने की शिकायत को लेकर मौके पर नापचोप किया। जिसमें लीज क्षेत्र से बाहर अवैध खनन करने की पुष्टि हुई।
खनिज विभाग ने गणना करने पर कुल 130110.96 टन अवैध खनन हुआ। जिसकी पेनल्टी राशि रॉयल्टी का 10 गुना वसूली योग्य बनता है। इसके अनुसार खनिज विभाग ने 10 गुना रॉयल्टी वसूलकर 37 करोड़ 73 लाख 21 हजार की राशि का जुर्माना लगाया गया। जांच में अवैध खनन क्षेत्र कुल 5571 वर्ग मीटर एवं अवैध अतिक्रमण क्षेत्र 22274 वर्ग मीटर पाया गया।
जिला कलक्टर को पूर्व में उक्त फर्म के विरुद्ध ग्रामवासियों द्वारा अवैध खनन व अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतों की जांच व सत्यापन के लिए जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी रायपुर को संयुक्त दल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच करने निर्देश दिए।
इसी के तहत उपखंड अधिकारी रायपुर, तहसीलदार, पटवारी हल्का चांग व खनिज एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी ग्राम अमरगढ़ पहुंचे। जांच करने पर माइनिंग लीज का राजस्व रिकॉर्ड में अंकन नहीं होना पाया गया। कार्रवाई में रायपुर उपखंड अधिकारी गुलाबसिंह, तहसीलदार रायपुर, खनिज अभियंता जगदीश मेहरावत शामिल रहे।
Published on:
06 Nov 2024 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
