Ajmer news-वैशालीनगर क्षेत्र में शराब की 5 दुकानें की बंद
अजमेरPublished: Nov 19, 2022 05:02:18 am
आबकारी विभाग : जहरीली शराब का संदेह : भरे गए सम्पल


Ajmer news-वैशालीनगर क्षेत्र में शराब की 5 दुकानें की बंद
अजमेर. वैशालीनगर क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में जहरीली शराब का संदेह होने पर आबकारी विभाग ने शराब की 5 दुकानों को सीज कर दिया। सीज से पहले विभागीय टीम ने यहां से शराब के नमूने लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला को भेजे हैं, हालांकि प्रारंभिक पड़ताल में शराब के सैम्पल ठीक पाए गए हैं।