अजमेर

फेंसिंग वायर हटाने से भागी थी नारी निकेतन से महिलाएं, अभी तक नहीं ली गई सुध

बालिका गृह के अधीक्षक ने एडीए को लिखा पत्र, जांच के निर्देश

अजमेरMay 10, 2019 / 01:41 am

baljeet singh

फेंसिंग वायर हटाने से भागी थी नारी निकेतन से महिलाएं, अभी तक नहीं ली गई सुध

अजमेर. लोहागल रोड स्थित नारी निकेतन (बालिका गृह) में कम्पाउंड वाल पर लगे फेंसिंग वायर को पिछले दिनों हटा दिया गया था। इस कारण 23 अप्रेल को यहां 5 महिलाएं दीवार कूद कर भागने में कामयाब हो गई। इसके बावजूद यहां फेंसिंग अभी तक नहीं लगाई गई है। नारी निकेतन के अधीक्षक की ओर से मामले में अजमेर विकास प्राधिकरण को लिखे पत्र में इसका खुलासा हुआ है।
दरअसल नारी निकेतन परिसर में सांसद कोष से प्रतीक्षालय का निर्माण एडीए की ओर से कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा संस्था की कम्पाउंड वाल पर लगे फेंसिंग वायर को हटा दिया गया था। इस कारण ५ महिलाएं दीवार कूद कर भाग गईं। नारी निकेतन अधीक्षक ने एडीए को भेजे पत्र में इसका उल्लेख किया है। उन्होंने प्रतीक्षालय में छाया के लिए लगाए गए फेब्रिकेशन (फाइबर) को प्रतीक्षालय की दीवारों को ऊंचा कर दीवारों पर ही रखने तथा हटाए गए फेंसिंग वायर को अविलम्ब लगाए जाने की मांग की है।
धीमी गति से चल रहा है कार्य
नारी निकेतन के अधीक्षक के अनुसार यह संवेदनशील संस्था है। इसमें आवासित बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस कारण उक्त निर्माण कार्य में अत्यधिक विलम्ब होना संस्था की सुरक्षा को बाधित कर रहा है। इसलिए प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य प्राथमिकता से पूरा करवाए जाए। ठेकेदार ने नहीं दी डिजाइन, सुरक्षा में खामियांराजकीय बालिका गृह/ नारी निकेतन परिसर लोहागल में सांसद कोष से प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य जनवरी-2019 में शुरू हुआ था जो अभी भी यह अधूरा पड़ा हुआ है।
संस्था ने खेद व्यक्त करते हुए पत्र लिखा है कि प्रतीक्षालय के निर्माण में भी संस्था की संवेदनशीलता, बालिकाओं एवं महिलाओं के आवास के दृष्टिगत सुरक्षा सम्बन्धी अभियंता एवं ठेकेदार को अवगत करवाया गया था लेकिन कमियों को दूर नहीं किया गया। प्रतीक्षालय निर्माण से पूर्व इसका डिजाइन भी बालिका गृह अधीक्षक को नहीं बताया गया। दीवार के बीच तीन फुट का गैप
नारी निकेतन के अधीक्षक ने मांग की है कि प्रतीक्षालय में छाया के लिए लगाए गए फेब्रिकेशन (फाइबर) को प्रतीक्षालय की दीवारों को ऊंचा कर दीवारों पर ही रखा जाए। वर्तमान में उक्त फेब्रिकेशन को तीन पोल लगाकर उनपर रखा गया है। उक्त फेब्रिकेशन एवं दीवार के बीच तीन फुट का गैप है, इससे संस्था की सुरक्षा को गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण आयुक्त निशांत जैन ने मुख्य अभियंता को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
 

Home / Ajmer / फेंसिंग वायर हटाने से भागी थी नारी निकेतन से महिलाएं, अभी तक नहीं ली गई सुध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.